मंगलवार, 27 फ़रवरी 2018

वाटरमार्क लगाकर अपना डॉक्यूमेंट सुरक्षित करें

हमारे बहुत से मित्र एमएस वर्ड डॉक्यूमेंट में वाटरमार्क लगाने के बारे में जानते होंगे। परन्तु कई मित्र ऐसे भी होंगे जिनके लिए एमएस वर्ड डॉक्यूमेंट में वाटरमार्क लगाना थोड़ी टेढ़ी खीर के समान होगी। आज का यह लेख मेरे उन्हीं मित्रों को ध्यान में रखकर प्रस्तुत करने का प्रयास है।

आपने देखा होगा कि कई वेबसाइट अपने पेज पर अपना वाटरमार्क लगाकर पब्लिश करते हैं। इससे उनका कंटेंट चोरी होने बच जाता है। वैसे भी इंटरनेट पर अपनी मूल सामग्री डालते समय सुरक्षा के तरीके जरूर अपनाए जाने चाहिए। इससे आपके काम की मौलिकता बनी रहेगी। परन्तु यहां बात हो रही है कि एमएस वर्ड डॉक्यूमेंट में वाटरमार्क कैसे लगाएं।

पहले वाटरमार्क के बारे में जान लें कि वह चिह्न जो आपके डॉक्यूमेंट के पेज पर टेक्स्ट के नीचे बैकग्राउंड में आए और इसे हटाया या मिटाया न जा सके। किसी भी विशिष्ट डॉक्यूमेंट को वॉटरमार्क अवश्य करना चाहिए। इससे आपका डॉक्यूमेंट भरोसेमंद वाला बन सकता है। इसके दुरूपयोग होने की संभावना कम हो जाती है। आपका यह वॉटरमार्क आपकी कंपनी का लोगो हो सकता है या कोई टेक्स्ट या कोई पिक्चर, जो आपके डॉक्यूमेंट के लिए प्रासंगिक हो। वैसे एमएस वर्ड डॉक्यूमेंट के लिए डिफाल्ट में दिए गए वाटरमार्क में अंग्रेजी में Confidential, Do not Copy आदि दिए होते हैं आप चाहें तो हिंदी में भी वाटरमार्क बना सकते हैं।
एमएस वर्ड के 2007 संस्करण से अब तक के सभी संस्करणों में वाटरमार्क की सुविधा प्रदान की गई है। इसे लगाना काफी आसान है। आज हम आपको बताएंगे कि 2007 एवं 2010 के संस्करण और 2013 एवं 2016 के संस्करण में वाटरमार्क कैसे लगाएं और इसे कैसे कस्टमाइज करें। दोनों संस्करणों में वाटरमार्क लगाने की प्रक्रिया लगभग समान है। 

एमएस वर्ड 2007 और 2010 में वाटरमार्क लगाने की प्रक्रिया


रिबन में "पेज लेआउट" मीनू पर क्लिक करें इसमें आपको "वॉटरमार्क" दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें। इसमें डिफाल्ट में चार नमूने दिए गए हैं। इनमें से किसी पर क्लिक करके वाटरमार्क लगा सकते हैं या नीचे दिए गए विकल्प “कस्टम वाटरमार्क” पर क्लिक करके मनचाहा टेक्स्ट वाटरमार्क बना सकते हैं। इसके अलावा पिक्चर वाटरमार्क भी बनाया जा सकता है।

एमएस वर्ड 2013 और 2016  में वाटरमार्क लगाने की प्रक्रिया
एमएस वर्ड 2013 के रिबन में "डिजाइन" मीनू पर क्लिक करें इसमें आपको "वॉटरमार्क" दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें। इसमें भी डिफाल्ट में वही चार नमूने दिए गए हैं। इनमें से किसी पर क्लिक करके वाटरमार्क लगा सकते हैं या नीचे दिए गए विकल्प “कस्टम वाटरमार्क” पर क्लिक करके मनचाहा टेक्स्ट वाटरमार्क बना सकते हैं। इसके अलावा पिक्चर वाटरमार्क भी बनाया जा सकता है। इस वाटरमार्क युक्त डॉक्यूमेंट को आप पीडीएफ में सुरक्षित कर सकते हैं।

इस प्रकार कुल मिलाकर निष्कर्ष यही निकलता है कि यदि आप अपनी फ़ाइल को निजी और गोपनीय रखना चाहते हैं तो अपने डॉक्यूमेंट फ़ाइलों पर वॉटरमार्क लगाना अतिआवश्यक है। इसके अलावा यदि आप किसी सरकारी संस्था या गैर-सरकारी संस्था या कंपनी में काम करते हैं, तो अपने डॉक्यूमेंट को अपनी संस्था के लोगो का वॉटरमार्क दे सकते हैं ताकि कोई भी गैर-प्राधिकृत व्यक्ति डॉक्यूमेंट चोरी न कर सके।
अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. इस ब्लॉग की नवीनतम पोस्ट प्राप्त करने के लिए कृपया सब्सक्राइब करें। साथ ही आप इसे Facebook, Google+ या Twitter जैसे सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुंचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद 


सोमवार, 26 फ़रवरी 2018

लाइव वीडियो की सुविधा एमएस वर्ड डॉक्यूमेंट में

क्या आपको मालूम हैं कि माइक्रोसॉफ्ट वर्ड-2013 में लाइव वीडियो जोड़ने की सुविधा उपलब्ध है? 

जी हां! माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस-2013 ने वर्ड डॉक्यूमेंट में लाइव वीडियो जोड़ने की सुविधा उपलब्ध करा रखी है। इसे जोड़ना भी काफी आसान है। लाइव वीडियो देखने के लिए आपको वर्ड डॉक्यूमेंट से बाहर जाने की आवश्यकता भी नहीं है। यदि आप कोई समाचार की क्लिप अपने किसी मित्र को भेजना चाहते हैं तो वर्ड डॉक्यूमेंट में लाइव वीडियों जोड़कर आप आसानी से इसे भेज सकते हैं। इस नई सुविधा से पहले, आप केवल वीडियो के लिए लिंक डाल सकते थे। अभी तक आप कहीं और संग्रहीत वीडियो के लिए लिंक जोड़ सकते थे, परन्तु यह सिर्फ एक लिंक होता था, वास्तविक एम्बेड किया हुआ क्लिप नहीं।

एमएस वर्ड-2013 में लाइव वीडियो जोड़ने के लिए सबसे पहले INSERT पर क्लिक करें, इसमें ONLINE VIDEO दिखता है। इस पर क्लिक करने पर लाइव वीडियो पाने के लिए आपको तीन स्रोत मिलते हैः-

बिंग वीडियो खोज (Bing Video Search) - माइक्रोसॉफ्ट के बिंग सर्च इंजन का उपयोग करके वेब पर वीडियो खोजने के लिए इस विकल्प का उपयोग कर सकते हैं।

यूट्यूब (YouTube) - यूट्यूब साइट पर क्लिप देखने के लिए इस विकल्प का उपयोग कर सकते हैं। 

वीडियो एम्बेड कोड से (From a Video Embed Code) - यदि आप किसी वेबसाइट से क्लिप के लिए विशिष्ट एम्बेड कोड जानते हैं तो उस कोड के जरिए वीडियो पाने के लिए इस विकल्प का उपयोग कर सकते हैं।
बिंग वीडियो खोज (Bing Video Search) पर कोई सामग्री पाने के लिए विषय को टाइप करें। जैसे हमने ‘समाचार’ टाइप किया है। टाइप करके सर्च करने से समाचार के कई चैनल आपको दिखेंगेः
इसी तरह यू-ट्यूब पर भी हमने समाचार लिखा हैः-

वीडियो जोड़ने के बाद आप क्लिप पिक्चर के एरिया को पुनः आकार एवं पुनर्स्थापित कर सकते हैं, यदि आवश्यक हो तो क्लिप बॉक्स के चारों ओर पाठ के प्रवाह को नियंत्रित कर सकते हैं।

क्लिप खोलने के लिए, क्लिप के सेंटर में बने प्ले बटन पर क्लिक करें। इससे एक अतिरिक्त विंडो खुलती है, जैसा कि चित्र में दिखाया गया है। क्लिप शुरू करने के लिए फिर से बटन पर क्लिक करें। ध्वनि समायोजित करने के लिए वॉल्यूम बटन पर क्लिक करें। क्लिप से बाहर निकलने के लिए, विंडो के बाहर कहीं भी क्लिक करें।
जिस क्लिप को अब आप नहीं देखना चाहते हैं, तो उसे हटाने के लिए उसे सेलेक्ट करके डिलीट दबाएं।

देखा ! है ना, कितना आसान।

अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। इस ब्लॉग की नवीनतम पोस्ट प्राप्त करने के लिए कृपया सब्सक्राइब करें। साथ ही आप इसे Facebook, Google+ या Twitter जैसे सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुंचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद 

रविवार, 25 फ़रवरी 2018

एमएस वर्ड में ड्रॉप-डाउन सूची (Drop Down List) कैसे बनाएं?

आपने ऑनलाइन कोई फार्म भरते हुए देखा होगा कि नाम के आगे बने बाक्स पर क्लिक करते हैं तो श्री, श्रीमती, सुश्री का विकल्प मिलता है तथा हम सही विकल्प का चयन करते हैं। इसी तरह राज्य के आगे बने बाक्स पर क्लिक करके राज्यों के विकल्प मिलते हैं और हम अपने सही राज्य का चयन करते हैं। आपने यह तो सोचा ही होगा कि आखिर यह कैसे होता है? इसे क्या कहा जाता है? क्या यह एमएस वर्ड में भी बनाया जा सकता है? 

एमएस वर्ड के अन्य टिप्स एंड ट्रिक्स के लिए एमएस वर्ड पेज पर जाएं।

इसे ड्राप डाउन सूची (Drop Down List) कहा जाता है। जी हां ! एमएस वर्ड में भी ड्रॉप-डाउन सूची बनाया जा सकता है और हम पूर्वनिर्धारित विकल्पों के समूह में से सही विकल्प चुन कर सकते हैं। आज का मेरा यह लेख इसी विषय पर है कि हम एमएस वर्ड में ड्रॉप-डाउन सूची कैसे बनाएं?

आमतौर पर, हम सब एमएस वर्ड पर मैन्युअली टाइपिंग का कार्य ही करते हैं। इस पर एक फार्म भी बहुविकल्प सुविधा देकर तैयार किया जा सकता है। इस बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। सामान्य रूप से एमएस वर्ड के रिबन (Ribbon) में यह टूल प्रदर्शित नहीं रहता है। इसे सक्रिय करना होता है। इसे सक्रिय करने के बाद ही आप ड्राप डाउन सूची (Drop Down List) तैयार कर सकते हैं।  
  
आइए ! हम बताते हैं कि एमएस ऑफिस-2013 के वर्ड दस्तावेज (Word Document) में ड्राप डाउन सूची (Drop Down List) बनाने के लिए इसे कैसे सक्रिय करें। 

सबसे पहले एमएस वर्ड के नया दस्तावेज को खोलें। इसके रिबन में आपको FILE, HOME, INSERT, DESIGN, PAGE LAYOUT, REFERENCES, MAILINGS, REVIEW एवं VIEW टूल दिखाई देते हैं।

"फ़ाइल" मेनू पर जाएं, और "विकल्प (Option)" पर क्लिक करें

कस्टमाइज रिबन (Customize Ribbon) पर क्लिक करें। क्लिक करते ही कस्टामाइज रिबन (Customize Ribbon) का मीनू दायीं ओर आ जाएगा। इसमें मेन टैब (Main Tab) में डेवलेपर (Developer) के सामने बने बाक्स को चैक करके नीचे ओके (OK) कर दें।

ओके (OK) करते ही आप देखेंगे कि एमएस वर्ड के रिबन में डेवलेपर (Developer) मीनू भी जुड़ गया। अब आप इस टूल की सहायता से ड्राप डाउन सूची (Drop Down List) तैयार कर सकते हैं।
ड्राप डाउन सूची (Drop Down List) तैयार करने के लिए डेवलेपर टूल पर क्लिक करें। इसमें आपको ड्राप डाउन सूची (Drop Down List) तैयार करने के लिए सभी वांछित टूल्स मिल जाएंगे।
हम फार्म में अभ्यर्थी के नाम का टाइटल को चित्र में दिए गए क्रमवार प्रक्रिया से तैयार किया जा सकता है।

जैसे ही प्रक्रिया समाप्त होती है, आपको चित्र के अनुसार टाइटल मिल जाता है-
 जन्मतिथि शामिल करने के लिए इस प्रक्रिया को अपनाएं-

यह प्रक्रिया अपनाते ही आपको जन्मतिथि के लिए विकल्प मिल जाता है।
इसी तरह समुदाय फील्ड डालने के लिए इस प्रक्रिया को अपनाएं-

आप चाहें तो और भी अन्य फील्ड इसमें डाल सकते हैं।

अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. इस ब्लॉग की नवीनतम पोस्ट प्राप्त करने के लिए कृपया सब्सक्राइब करें। साथ ही आप इसे Facebook, Google+ या Twitter जैसे सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुंचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद 




गुरुवार, 22 फ़रवरी 2018

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में ड्रॉप कैप का प्रयोग कैसे करें

आपने अक्सर समाचार पत्रों, पत्रिकाओं एवं वेबपेजों में प्रकाशित किसी लेख के पहले पेज के पहले वाक्य के पहले अक्षर को अन्य अक्षरों की तुलना में बड़ा पाया होगा। यह शैली आपका ध्यान खींचती हुई लगती होगी। इस पहले बड़े अक्षर को ही ड्रॉप कैप कहा जाता है। इसे चित्र को देखकर समझा जा सकता है-
इस पैराग्राफ को देखिए - इस पैराग्राफ की शुरूआत ड्रॉप कैप अक्षर से हुई है। जैसा कि आप देख सकते हैं, यहाँ शब्द का पहला अक्षर बड़ा है और इसीलिए इस सेक्शन पर आपका ध्यान आकर्षित करता है। आजकल, डेस्कटॉप पब्लिशिंग में ड्रॉप कैप का प्रयोग किया जाता है। कई वेबसाइटों में इसका प्रयोग देखने में मिलता है। 

लेकिन अब बात आती है कि माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में ड्रॉप कैप का प्रयोग कैसे करें? 

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में इसका प्रयोग करना काफी आसान है। जिसे कुछ सृजनात्मक तरीके से हम कर सकते हैं। जब हम माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में पहले से तैयार किसी लेख को लेते हैं या फिर माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में किसी लेख को लिखना प्रारंभ करते हैं। तो सबसे पहले लेख के पहले अक्षर को सेलेक्ट करें और रिबन में INSERT मीनू में ड्रॉप कैप पर जाएं।
ड्रॉप कैप में आपको तीन विकल्प मिलते हैं। (1) NONE  (2) DROPPED  (3) IN MARGIN. इसके अलावा DROP CAP OPTIONS भी मिलते हैं।

(1) NONE (कोई नहीं)- यदि पहले से किसी लेख में ड्रॉप कैप लगा हुआ है तो इस ड्रॉप कैप वाले अक्षर को सेलेक्ट करके NONE पर क्लिक करने से वह अक्षर सामान्य अक्षरों के बराबर हो जाता है।

(2) DROPPED (ड्राप्ड)- इस विकल्प पर क्लिक करने से लेख का पहला अक्षर अन्य अक्षरों से बड़ा हो जाता है। डिफाल्ट में इसका आकार तीन लाइन के बराबर होता है। चौथी लाइन इस अक्षर के नीचे से अलाइनमेंट में जाती है।
(3) IN MARGIN (मार्जिन में)- मार्जिन में जब ड्रॉप कैप बनाया जाता है तो पहला बड़ा अक्षर मार्जिन में पैराग्राफ से बाहर होता हैं। शेष वाक्य मार्जिन में रहते हैं। इसमें भी आप दो या दो से अधिक लाइन का ड्रॉप कैप बना सकते हैं।
(4) DROP CAP OPTIONS (ड्रॉप कैप विकल्प)-   ड्रॉप कैप डालने से पहले आप ड्रॉप कैप के लिए डिफ़ॉल्ट में दिए गए विकल्प को बदल सकते हैं। ड्रॉप-डाउन मेनू से आप ड्रॉप कैप विकल्प चुन सकते हैं।  इसमें आप फांट बदल सकते हैं, डिफाल्ट में दिए गए तीन लाइन के स्थान पर दो या चार लाइन के बराबर पहला अक्षर कर सकते हैं। टैक्सट से पहले अक्षर की दूरी भी निर्धारित कर सकते हैं। इसके अलावा ड्रॉप कैप का रंग बदल सकते हैं।
इससे आपकी प्रस्तुति काफी आकर्षित हो जाती है। एकबार इसका प्रयोग आप भी करें और अपने अनुभव से हमें अवश्य अवगत कराएं।

अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook, Google+ या Twitter जैसे सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद 



बुधवार, 21 फ़रवरी 2018

हिंग्लिश (रोमन हिंदी) को देवनागरी हिंदी में कैसे बदलें

मेरे एक उच्चाधिकारी ने पूछा कि क्या हिंग्लिश (रोमन हिंदी) में पहले से लिखा हुआ कोई मैटर देवनागरी हिंदी में प्राप्त किया जा सकता है?

जी हां। हिंग्लिश (रोमन हिंदी) में पहले से लिखा हुआ कोई भी मैटर देवनागरी हिंदी में परिवर्तित किया जा सकता है।


आप सभी जानते हैं कि गूगल ट्रांसलिटरेशन, इंडिक इनपुट आदि कई सॉफ्टवेयर ने हिंग्लिश (रोमन हिंदी) टाइप करके देवनागरी आउटपुट की सुविधा दे रखी है। इससे हम हिंग्लिश यानी रोमन हिंदी में टाइप करके देवनागरी हिंदी में आउटपुट प्राप्त करते हैं। आपने प्रायः Whatsapp, facebook या अन्य किसी सोशल साइट पर हिंग्लिश (रोमन हिंदी) में कई सामग्रियां पड़ी देखी होंगी। क्या कभी आपने इन सामग्रियों को देवनागरी हिंदी में परिवर्तित करने का प्रयास किया? क्या ये सामग्रियां देवनागरी हिंदी में परिवर्तित हो सकती हैं? क्या इसके लिए कोई ऐसा सॉफ्टवेयर या साइट उपलब्ध है? 


यदि आपका उत्तर “नहीं” में है, तो आज हम आपको एक ऐसी साइट का नाम बताता हूं जहां आप पहले से हिंग्लिश (रोमन हिंदी) में लिखी कोई सामग्री को 85 से 90 प्रतिशत तक की शुद्धता तक देवनागरी हिंदी में प्राप्त कर सकते हैं। वैसे तो इस तरह के कार्य करने के दौरान कई साइटें संज्ञान में आईं, जहां पहले से हिंग्लिश (रोमन हिंदी) में लिखा हुए किसी मैटर देवनागरी में परिवर्तित करने में 50 प्रतिशत से अधिक शुद्धता प्राप्त नहीं हुई। सर्च के दौरान एक साइट भी दिखी, जिस पर परिवर्तन 85 से 90 प्रतिशत से अधिक की शुद्धता प्राप्त हुई। शेष 10 से 15 प्रतिशत की शुद्धता के लिए थोड़ा सा प्रयास करके हम 100 प्रतिशत की शुद्धता प्राप्त कर सकते हैं। 



इस साइट का नाम http://www.writehindi.in/ है। आप इस साइट पर हिंग्लिश (रोमन हिंदी) से देवनागरी हिंदी में परिवर्तन करके अपना अनुभव हमें अवश्य बताएं।

अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook, Google+ या Twitter जैसे सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद 

एमएस वर्ड में सिर्फ बुलेट या नंबर ही नहीं बल्कि और भी बहुत कुछ

एमएस वर्ड में कोई सूची बनाते समय हम लोग प्रायः इसमें डिफाल्ट में दिए गए बुलेट या नंबरों वाली सूची बनाया करते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि एमएस वर्ड में सिर्फ बुलेट या नंबर ही नहीं बल्कि और भी बहुत कुछ है। यदि आप चाहते हैं कि सबसे हटकर कुछ नया किया जाए, कुछ अलग सी प्रस्तुति दी जाए तो आज का यह लेख आपके लिए मुफीद होगा। इसे कैसे करना है, आपकी सुविधा के लिए स्टैप-बाई-स्टैप चित्र के माध्यम से समझाने का प्रयास करूंगा।
एमएस वर्ड के अन्य टिप्स एंड ट्रिक्स के लिए एमएस वर्ड पेज पर जाएं।

सबसे पहले एमएस वर्ड डाक्यूमेंट खोलें। चित्र में दिखाए गए विधि के अनुसार पहले HOME में बुलेट सेक्शन पर जाएं। इसे खोलने पर Define New Bullet पर क्लिक करें।

क्लिक करने पर बुलेट निर्धारित करने के लिए मीनू खुल जाएगा। इसमें तीन बटन दिए गए है- (1) Symbol (2) Picture और (3) Font.
यदि आप अपने बुलेट को किसी Symbol के रूप में निर्धारित करना चाहते है तो इस बटन पर क्लिक करें। किसी Symbol को सेलेक्ट करके OK बटन दबा दें।

इसी तरह यदि आप अपनी सूची में कोई फोटो निर्धारित करना चाहते है तो Picture बटन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर फोटो के लिए कंप्यूटर आपसे पूछेगा कि आप File से फोटो लेना चाहते हैं या ऑनलाइन लेना चाहते हैं। आप अपने किसी फोल्डर में बनी फोटो फाइल को सेलेक्ट करके OK दबा दें।


इसी तरह किसी विशेष फॉंट को बुलेट बनाना चाहते हैं तो इसी प्रक्रिया से सेलेक्ट करके ओके कर दें।
इसके बाद आप अपनी एमएस वर्ड में बनाई गई सूची में बुलेट वाली सूची से या तो वांछित Symbol या Picture सेलेक्ट कर लें।


इसके बाद तैयार सूची में वांछित Symbol या Picture डाल सकते हैं। यदि आप कोई Symbol डालना चाहते हैं तो पहले से तैयार आटोबुलेटेड सूची को सेलेक्ट करके वांछित Symbol (1) पर क्लिक करें, यदि आप कोई Picture डालना चाहते हैं तो पहले से तैयार आटोबुलेटेड सूची को सेलेक्ट करके वांछित Picture (2) पर क्लिक करें।

लीजिए! आपकी सूची तैयार हो गई, जो औरों से अलग दिखेगी।

अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook, Google+ या Twitter जैसे सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद 

गुरुवार, 15 फ़रवरी 2018

गूगल ट्रांसलेट मोबाइल ऐप की खासियत

शायद आपने गूगल ट्रांसलेट तथा ट्रांसलिटरेशन के बारे में पहले भी सुना होगा। गूगल ट्रांसलेट से हम किसी मैटर को किसी अन्य स्थान से उठाकर या टाइप करके उसका हिंदी सहित 12 भारतीय भाषाओं या विश्व की अन्य 104 भाषाओं में अनुवाद करते हैं। गूगल ट्रांसलिटरेशन से हम रेमिंग्टन की-बोर्ड पर अंग्रेजी में टाइप करके देवनागरी लिपि का लिप्यंतरण पाते हैं।

मेरे Youtube चैनल Technical Solution By श्याम बाबू शर्मा को आज ही Subscribe करें। गूगल ट्रांसलेट मोबाइल ऐप के इस वीडियो पर अपनी टिप्पणी भी दें।

आज हम आपको मोबाइल के गूगल ट्रांसलेट की अनोखी खासियत के बारे में बताना चाहते हैं। मोबाइल के गूगल ट्रांसलेट को अपने मोबाइल में प्लेस्टोर के माध्यम से डाउनलोड करके आप Whatsapp, Facebook, SMS या किसी वेबसाइट के किसी भी मैटर को सिर्फ एक टेप (Tap) से किसी भी अन्य भाषा में अनुवाद पा सकते हैं। इसके अलावा आप चार तरीके से भी अंग्रेजी से किसी भी भाषा में अनुवाद कर सकते हैः- (1) मैटर टाइप करके (2) किसी मैटर का फोटो क्लिक करके (3) बोलकर (4) हैंडराइटिंग करके। सबसे अच्छी बात यह है कि गूगल ने अपने इसअनुवाद टूल में काफी सुधार कर लिया है। पहले लोग गूगल अनुवाद को काफी हेय-दृष्टि से देखते थे, क्योंकि गूगल के माध्यम से किए गए अनुवाद में बहुत ज्यादा त्रुटियां होती थी।


गूगल ने पिछले साल नवंबर में न्यूरल ट्रांसलेशन (Neural Translation) लांच किया था। उस समय यह सिर्फ 8 विदेशी भाषाओं के लिए उपलब्ध था, मगर अब गूगल ने बेहतर अनुवाद करने वाले इस आर्टिफिशियल न्यूरल इंटेलीजेंसी सिस्टम को हिंदी, रूसी और वियतनामी भाषाओं के लिए भी जारी कर दिया है। मशीनी अनुवाद में न्यूरल एक-एक शब्द का अनुवाद करने के बजाय पूरे वाक्य को समझकर उसका अनुवाद करता है। पहले किए जाने वाले अनुवाद में बहुदा बुनियादी वाक्य ही अनुवाद हो पाते थे और कईं बार तो उनका अर्थ भी बदल जाता था। मगर न्यूरल मशीन ट्रांसलेशन पहले वाले टूल से बेहतर अनुवाद करता है।

आइए! बताते हैं कैसे आप इसका उपयोग कर सकते हैं। सबसे पहले आप अपने फोन पर प्लेस्टोर के माध्यम से गूगल ट्रांसलेट ऐप डाउनलोड करें।


इसके बाद इसे ओपन करें और सेटिंग में जाकर इनेबल कर दें।

अब आपका गूगल ट्रांसलेट किसी भी भाषा में अनुवाद करने के लिए तैयार हो गया है। उदाहरण के लिए आप Whatsapp के किसी संदेश को सेलेक्ट करके कापी कीजिए। कापी करते ही स्क्रीन के ऊपर दायीं ओर गूगल ट्रांसलेट का आइकन दिखने लगेगा। इसे टेप (Tap) कीजिए। टेप (Tap) करते ही इसका अनुवाद आपके द्वारा चयनित भाषा में हो जाएगा। आप चाहे तो इसे भाषा चयन करके किसी अन्य भाषा में भी अनुवाद पा सकते हैं। नीचे चित्र देखिए-



इसीतरह आप Facebook या किसी वेबसाइट से कोई मैटर भी अनुवाद कर सकते हैं। जैसे-
इसके अलावा गूगल ट्रांसलेट के इस ऐप में काफी महत्वपूर्ण फीचर उपलब्ध हैं, जिनका प्रयोग करना आसान है और आपकी कार्यक्षमता में विशेष योग्यता प्रदान करता है। इसमें सबसे ज्यादा मज़ेदार फ़ीचर इमेज ट्रांसलेशन है। इसे ऑन करते ही आपके फोन का कैमरा जादुई अनुवादक की तरह काम करने लगेगा। डिफाल्ट में इसकी भाषा अंग्रेजी दी हुई है। आप चाहे तो अपने कैमरे की भाषा बदल सकते हैं। कैमरा के माध्यम से अनुवाद करने के लिए किसी हार्डकापी में दी हुई अंग्रेजी सामग्री पर कैमरा फोकस कीजिए और नीचे कैमरा बटन को टेप (Tap) करें। उसके बाद Select All पर टेप (Tap) करें। टेप (Tap) करते ही कैमरे फोकस में आई हुई पूरी सामग्री सेलेक्ट हो जाएगी तथा गूगल ट्रांसलेट आइकन को टेप (Tap) करते ही अनुवाद आपके सामने आ जाएगा। इस बारे में पूरे विवरण का चित्र कृपया नीचे देखेः-
आप इस फ़ीचर के जरिए कैमरे से लाइव तस्वीरों पर लिखे टेक्स्ट का अनुवाद तो कर ही सकते हैं। साथ में हैंडसेट पर मौजूद तस्वीरों का भी अनुवाद कर सकते हैं।
दूसरा महत्वपूर्ण फीचर है- बोलकर अनुवाद (Voice Translation) पाएं। वॉयस ट्रांसलेशन के लिए माइक आइकन पर टेप (Tap) करें। जैसे ही आप माइक आइकन को टेप करते हैं, आपके मोबाइल के स्क्रीन पर एक मैसेज Allow Translate to record audio आएगा। इसमें आपसे DENY या ALLOW पूछा जाएगा। आपको ALLOW पर टेप करना है। इसके बाद आप बोलना प्रारंभ कीजिए। गूगल आपके द्वारा बोले गए शब्दों/वाक्यांशों को पहचान कर उसका अनुवाद कर देगा। चित्र देखिएः-

तीसरा महत्वपूर्ण फीचर है- हैंडराइटिंग रिकॉग्निशन ट्रांसलेशन। यह भी काफी आसान है। फोन के स्क्रीन पर निर्धारित बॉक्स में आप अपनी ऊंगलियों से किसी शब्द को अंग्रेजी में लिखे। ऐप इसे पहचानने के बाद सही शब्द का विकल्प देगा। आप इसमें से अपने वाले शब्द को चुन लें। जिसका अनुवाद यह ऐप हिंदी बॉक्स में दिखाएगा। चित्र देखिएः-



अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook, Google+ या Twitter जैसे सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद 

मंगलवार, 13 फ़रवरी 2018

मोबाइल स्क्रीन को कंप्यूटर पर शेयर कैसे करें

आज हम आपको मोबाइल की स्क्रीन को अपने कंप्यूटर (पीसी) पर मिरर बनाने या शेयर करने का सबसे आसान तरीका बताने जा रहे हैं। वैसे तो इसके लिए इंटरनेट पर कई फ्री सॉफ्टवेयर मौजूद हैं। इसमें से वायसर (Vyser), विंडोज 10 का मिराकास्ट (Miracast), मोबीजेन (Mobizen), अपॉवरमिरर (Apowermirror), एयरड्रॉयड (Airdroid) एवं टीमव्यूवर (TeamViewer) आदि मौजूद हैं।


हम आज टीमव्यूवर (TeamViewer) के माध्यम से आपके मोबाइल स्क्रीन को कंप्यूटर के स्क्रीन पर मिरर बनाने या शेयर करने के बारे में बताएंगे। सबसे पहले अपने कंप्यूटर में टीमव्यूवर (TeamViewer) को डाउनलोड करें। इसके लिए आप https://teamviewer.en.softonic.com/download साइट से डाउनलोड कर सकते हैं।









टीमव्यूवर (TeamViewer) डाउनलोड होने के बाद यह सेटअप के लिए दो चीजे पूछेगा- 1. आप किस तरह का इंस्टालेशन चाहते हैं- बेसिक इंस्टालेशन या कंप्यूटर को रिमोट से चलाने के लिए इंस्टालेशन या केवल रन और 2. आप टीमव्यूवर (TeamViewer) का प्रयोग किस प्रयोजनार्थ करना चाहते है- कंपनी/व्यवसायिक प्रयोग या व्यक्तिगत/गैर-व्यवसायिक प्रयोग या दोनों तरह के प्रयोग। इन दोनों चीजों का चयन करने के बाद आप नीचे दिए गए स्वीकार/समाप्त (Accept/Finish) बटन पर क्लिक करें।

जैसे ही आप इस स्वीकार/समाप्त (Accept/Finish) बटन पर क्लिक करते हैं तो इसका आइकन आपके डेस्कटाप पर आ जाता है।



इसके बाद आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल में प्लेस्टोर से TeamViewer QuickSupport डाउनलोड करें। प्लेस्टोर से डाउनलोड होने के बाद यह आपके मोबाइल स्क्रीन में आ जाएगा।






अब आप अपने कंप्यूटर के डेस्कटाप में बने टीमव्यूवर (TeamViewer) आइकन को क्लिक करे। क्लिक करते ही यह पार्टनर की आईडी मांगेगा।



इसके बाद आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल में टीमव्यूवर क्विवक सपोर्ट(TeamViewer QuickSupport) आइकन पर क्लिक करके इसे खोलें। टीमव्यूवर क्विवक सपोर्ट(TeamViewer QuickSupport) ओपन होते ही आपकी आईडी दिखाई देगी। इस नंबर को कंप्यूटर द्वारा मांगे गए पार्टनर आईडी की जगह लिख दें।





आईडी डालने पर इसमें नीचे दिए गए Connect बटन पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपके मोबाइल में इसे एक्सेस करने के लिए अनुमति मांगी जाएगी।

आपके द्वारा अनुमति दिए जाने के बाद जैसे ही आपका कंप्यूटर आपके मोबाइल की स्क्रीन को एक्सेस करने लगेगा और इसका संदेश आपके मोबाइल में आ जाएगा।





अब आप कंप्यूटर के माध्यम से अपना मोबाइल एक्सेस करने लगेंगे।


अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook, Google+ या Twitter जैसे सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद