रविवार, 24 जून 2018

क्या MS Excel के पेज ब्रेक प्रीव्यू में पेज ब्रेक लाइन ड्रैग नहीं हो रहा है?



जब हम एक्सल पर काम कर रहे होते हैं और उसका प्रिंट लेना होता है। इसके लिए हम क्या करते हैंप्रिंट लेने से पूर्व हमें प्रिंट प्रीव्यू देखना पड़ता है कि प्रिंट कैसा आएगा। यदि हम देखते हैं कि हमारे किए गए कार्य का प्रिंट पूरा नहीं आ रहा है या कोई कॉलम या पंक्ति (रो) कट रहा है तो पेज ब्रेक प्रीव्यू पर जाकर प्रिंट ले आउट निर्धारित करने के लिए माउस की सहायता से पेज ब्रेक लाइन को आगे-पीछे या ऊपर-नीचे ड्रैग करते हैं। कभी-कभी हम देखते हैं कि पेज ब्रेक लाइन ड्रैग नहीं हो रही हैं तो क्या कारण है?

इसका मुख्य कारण है कि एक्सल की सेटिंग में पेज ब्रेक लाइन ड्रैग करने का विकल्प  डिसेबल है। इसे इनेबल कैसे करें?

आइए !  हम चित्रों के माध्यम से जाने कि MS Excel 2007 एवं उससे ऊपर के संस्करण  में डिसेबल पेज ब्रेक लाइन विकल्प को पुनः इनेबल कैसे करते हैं-

सबसे पहले MS Excel के File Menu पर जाएं। 


इसके बाद सबसे नीचे दिए गए Option पर क्लिक करें।


इसके बाद Advanced पर क्लिक करें।

इसके बाद Enable fill handle and cell drag-and-drop के सामने बने बॉक्स को चैक करके नीचे OK कर क्लिक कर दें।

लीजिए ! पेज ब्रेक लाइन ड्रैग करने का विकल्प  इनेबल हो गया।

अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. इस ब्लॉग की नवीनतम पोस्ट प्राप्त करने के लिए कृपया सब्सक्राइब करें। साथ ही आप इसे Facebook, Google+ या Twitter जैसे सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुंचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद