गुरुवार, 11 जुलाई 2019

Windows10 में हिंदी यूनिकोड सक्रिय कैसे करें

पिछली पोस्ट में मैेंने अपना एमएस विंडोज10 अपडेट करें और पाएं हिंदी में काम करने का नया टूल पर जो लेख लिखा था, उस पर हमारे कई कंप्यूटर यूजर मित्रो ने शिकायत की कि आप सबसे पहले Windows10 में हिंदी सक्रिय करने की विधि बताइए।

उनके आग्रह पर आज का यह पोस्ट उन मित्रो को ही समर्पित है।

सबसे पहले टास्कबार में Start बटन पर क्लिक करें.

फिर Settings पर क्लिक करें.

इसके पश्चात Time & Language पर क्लिक करें.

इसके पश्चात Region & Language में जाएं

Country or region में India करें.

इसके पश्चात हिंदी लाने के लिए Add a language पर क्लिक करें

खुली हुई विंडो में हिंदी को सेलेक्ट करें.

आप देखेंगे कि Language में हिंदी जुड़ गई है।

वापस डेस्कटाप पर आकर टास्कबार में EN पर क्लिक करेंगे तो आपको HI यानी Hindi (India) दिखेगा।

HI पर क्लिक कीजिए और Default में मिले Inscript keyboard के जरिए अब Windows 10  हिंदी में काम करने के लिए तैयार है.

आपको यह पोस्ट कैसी लगी? हमें जरूर बताइएगा। 

अच्छी लगने पर इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. इस ब्लॉग की नवीनतम पोस्ट प्राप्त करने के लिए कृपया सब्सक्राइब करें। साथ ही आप इसे Facebook, Google+ या Twitter जैसे सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुंचाने में हमारी मदद करे।

धन्यवाद,