शुक्रवार, 10 जनवरी 2020

सोशल मीडिया से मिले डुप्लीकेट मीडिया फाइलों को कैसे हटाएं?

मेरे एक मित्र ने अपनी समस्या बताई कि उनके पास whatsapp, Facebook एवं अन्य Social sites से कई मीडिया फाइलें आती रहती हैं। कई बार तो एक ही प्रकार की कई Duplicate files भी आ जाती हैं, इससे उनके मोबाइल में Duplicate की Junk files के कारण Storage की समस्या आ गई है। मोबाइल भी Very Slow हो गया है। इसका क्या निदान है? Social media se mile duplicate media files ko delete kaise Karen?

अगर Duplicate Media Files की वजह से Phone Storage में ऐसी कोई समस्या आ रही है, तो Duplicate Media Files को Remove करने वाले आपको Play store पर कई App मिलेंगे। इसमें प्रमुख रूप से Top 10 कुछ Apps हैः- Duplicate Media Remover, Duplicate Cleaner, Duplicate Files Fixer and Remover, Duplicate File Remover- Delete, Duplicate File Remover- Duplicates, Remo Duplicate Photos Remover, Duplicate Image Finder, WhatsCleaner: Remover duplicate, Duplicate Photos Fixer, Search Duplicate File.

आज आपको एक ऐसे App के बारे में बताता हूं, जो Duplicate media files को ढूंढकर उसे remove करने में आपकी help कर सकता है। इस App का नाम है Duplicate Media Remover. यह App मात्र 3.5 MB size की है। इस App को 4.0 Star Ratings मिली हुई है और अब तक इसे 14,921 users ने Download किया है। कुल मिलाकर इसका Reviews भी संतोषजनक है। 
इस App की सहायता से आप अपने मोबाइल में सोशल मीडिया के जरिए आए सभी Duplicate Media Files को Remove कर सकते हैं।

आइए! जानें कि कैसे इसे डाउनलोड करना है और कैसे यह काम करता है?

सबसे पहले Play store पर जाएं और Search से Duplicate Media Remover टाइप करें। इसमें सबसे पहला विकल्प जो App आता है, उसे डाउनलोड करना है।

इस पहले विकल्प पर क्लिक करें। App डाउनलोड होने के बाद आपसे आपके डिवाइस पर Photos, Media and Files को Access करने की अनुमति मांगता है। आप Allow पर क्लिक कर दें, अन्यथा वो Access नहीं कर पाने के कारण Scan करके ढूंढ नहीं सकेगा। तो आपको Allow पर क्लिक करना है।


Allow बटन पर क्लिक करते ही Duplicate Media Remover आपके डिवाइस के SD Card को Scan करके आपसे Choose Folders करने के लिए कहता है। आप चाहे तो सभी फोल्डर को Scan करने की अनुमति दे सकते हैं या केवल किसी विशेष फोल्डर को ही अनुमति प्रदान कर सकते हैं।

Duplicate Media Remover App पहले ग्राफ में आपके डिवाइस में जितनी भी मीडिया फाइलें हैं, उन्हें Scan करके Audio, Images, Videos, Others एवं Free Space का Status आपको बताता है और साथ ही दूसरे ग्राफ में Duplicate Audio Files, Duplicate Image Files एवं Duplicate Video Files का Status भी बताता है।

इस चित्र में आप देख रहे होंगे कि कोई भी Duplicate Audio एवं video files आपकी डिवाइस में नहीं हैं। सिर्फ 36 Duplicate Image Files हैं। Duplicate files को देखने के लिए Show Duplicates पर क्लिक करें।

आपके डिवाइस के SD Card में Original को छोड़कर सभी 36 Images स्वमेव Select हो गई हैं। अब ऊपर Delete पर क्लिक करें।
जैसे ही आप Delete पर क्लिक करते हैं तो Confirm करने के लिए आपसे पूछा जाता है कि Are you sure you want to delete the selected files? If you are not, cancel and check once again. य़दि आप पूरी तरह से संतुष्ट है तो Proceed पर क्लिक करें और यदि संतुष्ट नहीं है तो Cancel पर क्लिक करके पुनः Duplicate files को select करें। 
Proceed पर क्लिक करते ही Duplicate files आपकी  डिवाइस से remove हो जाती है। इसी तरह यदि आपके डिवाइस में Duplicate Audio files हो या Duplicate Video files हो, उसे भी Scan करके इसी तरीके से remove कर सकते हैं।

भविष्य में जब भी आपके डिवाइस में कोई Duplicate Media File बनती है तो इसकी सूचना प्राप्त करने के लिए इस App का Setting में जाकर Automatically scan the device for duplicates and notify me if duplicates are found पर चैक कर दे।

यदि  आप चाहते हैं कि यह scan किसी विशेष दिन एवं विशेष समय पर हो तो आप ऊपर बनी हुई Clock पर क्लिक करके Scan schedule बना सकते हैं।


इस तरह आप अपनी डिवाइस से Duplicale Media Files को Delete करके Storage को Improve करके डिवाइस Hang होने से बचा सकते हैं।

आपको यह पोस्ट कैसी लगी? हमें जरूर बताइएगा। 
technical solution in hindi
अच्छी लगने पर इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. इस ब्लॉग की नवीनतम पोस्ट प्राप्त करने के लिए कृपया सब्सक्राइब करें। साथ ही आप इसे Facebook, Google+ या Twitter जैसे सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुंचाने में हमारी मदद करे।

धन्यवाद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें