1. राजभाषा अधिनियम 1963 यथा संशोधित 1967 की धारा 3(3) के तहत कौन सा दस्तावेज नहीं आता है?
क) सामान्य आदेशख) संविदा
ग) परमिट
घ) निर्णय
उत्तर- (घ)
2. हिंदी शिक्षण योजना के तहत कौन सा प्रशिक्षण नहीं दिया जाता है?
क) प्रबोधख) विशिष्ट
ग) प्रवीण
घ) प्राज्ञ
उत्तर- (ख)
3. संविधान सभा ने किस वर्ष हिंदी को राजभाषा के रूप में स्वीकार किया?
क) 1947ख) 1949
ग) 1950
घ) 1963
उत्तर- (ख)
क) तीन
ख) पांच
ग) सात
घ) नौ
उत्तर- (ख)
5. संसद में प्रयोग की जाने
वाली भाषा के संबंध में संविधान के भाग-5 के किस अनुच्छेद में प्रावधान है?
क) अनुच्छेद 110
ख) अनुच्छेद 120
ग) अनुच्छेद 130
घ) अनुच्छेद 140
उत्तर- (ख)
6. संसद के कामकाज में किस
भाषा का प्रयोग किए जाने का प्रावधान है?
क) हिंदी में
ख) हिंदी में या अंग्रेजी में
ग) अंग्रेजी में
घ) किसी भी भाषा में
उत्तर- (ख)
7. संसद में सदस्य अपनी अभिव्यक्ति किस भाषा में दे सकते हैं?
क) केवल हिंदी में
ख) केवल अंग्रेजी में
ग) हिंदी में या अंग्रेजी में या अध्यक्ष की अनुमति से अपनी मातृभाषा में
घ) अध्यक्ष की अनुमति के बिना
किसी भी भाषा में
उत्तर- (ग)
8. संविधान में दिए गए प्रावधान के अनुसार संविधान के प्रारंभ से कितने वर्ष की अवधि की समाप्ति के पश्चात संसद में काम संबंधी यह अनुच्छेद ऐसे प्रभावी होगा मानो “या अंग्रेजी में” शब्दों का उसमें से लोप कर दिया गया हो ?
क) दस
ख) पंद्रह
ग) बीस
घ) पच्चीस
उत्तर- (ख)
9. विधान-मंडल में प्रयोग की जाने वाली भाषा के संबंध में संविधान के किस भाग में प्रावधान है?
क) दो
ख) चार
ग) छः
घ) आठ
उत्तर- (ग)
क) अनुच्छेद 200
ख) अनुच्छेद 210
ग) अनुच्छेद 220
घ) अनुच्छेद 230
उत्तर- (ख)
बहुत उपयोगी जानकारी सर जी...👍
जवाब देंहटाएंबहुत खूब
जवाब देंहटाएं