बुधवार, 18 मार्च 2020

वेतनभोगी ऑनलाइन आईटीआर कैसे भरें

मार्च का महीना समाप्त होने वाला है। यदि आप वेतनभोगी हैं तो आपकी सेलरी से गत वर्ष के अप्रैल से इस वर्ष के मार्च तक के वेतन की गणना करके आपके नियोक्ता ने निर्धारित दर पर आयकर की कटौती कर ली होगी। अब बारी आती है इनकम टैक्स रिटर्न भरने की, जोकि बहुत जरूरी है।

इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल करने का मतलब सरकार को अपनी आमदनी के बारे में  जानकारी देना है। इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल करने का समय करीब आ रहा है।

ऑनलाइन इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल करना काफी आसान है। रिटर्न फाइल करने में बामुश्किल 15 से 20 मिनट लगते हैं। रिटर्न फाइल करना अनिवार्य है। यदि आपने आईटीआर फाइल नहीं किया तो आपको जुर्माना भी चुकाना पड़ सकता है।

Online ITR Kaise Bharein

50 लाख रुपये से कम सालाना वेतन पाने वाले को आईटीआर-1 फाइल करने की जरूरत है। विस्तृत जानकारी के लिए आप इनकम डिपार्टमेंट के नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।


आइए जानते हैं कि ऑनलाइन इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) कैसे फाइल किया जाता है।

सबसे पहले गूगल पेज पर जाकर एड्रैस में ITR टाइप करें-

ITR टाइप करके जब हम सर्च करते हैं तो e-Filing Home Page, Income Tax Department, Government of India का option सबसे पहले दिखता है।

e-Filing Home Page, Income Tax Department, Government of India का option पर क्लिक करते ही आप Income Tax Department, Government of India के Official Page पर आ जाते हैं। इस पेज के दांयी ओर देखें। इसमें आपको तीन टैब दिखाई देते हैं। 
1. New To e-Filing - यदि आप नए प्रयोगकर्ता हैं तो इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल करने के लिए सबसे पहले आपको स्वयं को रजिस्टर कराने के लिए इस पर क्लिक करें।

2. Registered User – यदि आप पहले से रजिस्टर्ड प्रयोगकर्ता हैं तो इस पर क्लिक करें।

3. Forget Password – यदि आप पहले से रजिस्टर्ड प्रयोगकर्ता हैं, परन्तु पासवर्ड भूल गए हैं तो इस पर क्लिक करें।

यदि आप नए प्रयोगकर्ता है तो पहले वाले Option कर क्लिक करें।

जैसे ही आप पहले वाले विकल्प पर क्लिक करते हैं तो रजिस्ट्रेशन फार्म खुल जाता है। इसमें आपसे पूछा जाता है कि आप किस प्रकार के प्रयोगकर्ता हैं। चूंकि आप वेतनभोगी है तो आपको Individual का विकल्प चुनना होगा। इस विकल्प को चुनकर नीचे दिए Continue पर क्लिक कर दें।
Individual विकल्प चुनने के बाद Continue करने पर रजिस्ट्रेशन का नया पेज खुल जाता है। इस पेज के माध्यम से चार चरणों में रजिस्ट्रेशन पूरा होता है। 
1. बेसिक विवरण
2. रजिस्ट्रेशन फार्म
3. रजिस्ट्रेशन वेरीफिकेशन
4. रजिस्ट्रेशन सफल होना

प्रथम चरण में बेसिक विवरण में आपका पेन नंबर, सरनेम, मिडिल नेम, फर्स्ट नेम, जन्मतिथि और निवासी/अनिवासी का विवरण मांगा जाता है। Continue करने के बाद दूसरे चरण में रजिस्ट्रेशन फार्म भरा जाता है। फिर अन्य चरण पूरा होने के बाद ही आप पंजीकृत हो सकते हैं।
यदि आप पहले से ही रजिस्टर्ड हैं तो मुख्य पेज के Registered User वाले विकल्प पर Login करें।


Login करने पर आपसे प्रोफाइल अपडेट करने के लिए कहा जा सकता है।
 प्रोफाइल अपडेट करने के बाद रिटर्न फाइल पर जाने का पेज खुलता है।
Filing of Income Tax Return पर क्लिक करने पर नीचे दिये हुए पेज पर विवरण भरना है। इस विवरण में पैन नंबर, ड्रॉप डाउन मेन्यू में एसेसमेंट ईयर, आईटीआर फॉर्म,  फाइलिंग टाइप और सबमिशन मोड चुनना होगा।

दायीं तरफ बने टिक मार्क पर क्लिक करने के बाद Continue करते ही आईटीआर की ऑनलाइन फाइलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाती है।

ऑनलाइन आईटीआर फाइलिंग के सात चरण होते हैं:- निर्देश, पार्ट ए- जनरल इंफार्मेशन, कंप्यूटेशन ऑफ इनकम एंड टैक्स, टैक्स डिटेल, टैक्सेज पेड एंड वेरीफिकेशन, डोनेशन-80जी और डोनेशन-80जीजीए

अब हम यह देखते हैं कि हर विवरण को कैसे भरा जाना है- सामान्य निर्देश फॉर्म के इस हिस्से में आपको सामान्य जानकारी देनी है। इनमें नाम, सरनेम, पैन और अन्य जानकारी शामिल है। यह हिस्सा भरने में आसान लग सकता है, लेकिन इसे भरने के लिए आपको टैक्स नियमों की सामान्य जानकारी होनी चाहिए। इस फॉर्म में कुछ जानकारी पहले से ही भरी होती है जबकि पता, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर आदि जैसी जानकारी में आप बदलाव कर सकते हैं। इसके बाद आपको यहां आधार नंबर, नियोक्ता की कैटेगरी जैसी चीजें भरनी हैं। यह ध्यान रखें कि फॉर्म के पार्ट-A में आपने सही जानकारी दी है। आयकर के मौजूदा नियमों के मुताबिक आईटीआर में आधार नंबर देना जरूरी है। बिना आधार के आप आईटीआर फाइल नहीं कर सकते।
पार्ट-A में मांगी गयी जानकारी भरने, वेरीफाई करने और उसे सेव करने के बाद आपको फॉर्म के अगले हिस्से में इनकम डीटेल पर जाना होगा। इस फॉर्म के दूसरे पार्ट में आपको पूरे साल में अपनी आमदनी से संबंधित जानकारी देनी होगी। इसमें वेतन से आमदनी, हाउस प्रॉपर्टी से इनकम आदि की जानकारी देनी होगी।
अगले हिस्से में कटौतियों का विवरण देना होगा।
सारा विवरण भरने के बाद उसे सब्मिट कर दीजिए।
लीजिए! आपका ऑनलाइन आईटीआर भर गया। बामुश्किल 15 से 20 मिनट ही लगा होगा। अब पूरे साल निश्चिंत होकर रहें।

आपको यह पोस्ट कैसी लगी? हमें जरूर बताइएगा। 

अच्छी लगने पर इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. इस ब्लॉग की नवीनतम पोस्ट प्राप्त करने के लिए कृपया सब्सक्राइब करें। साथ ही आप इसे Facebook, Google+ या Twitter जैसे सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुंचाने में हमारी मदद करे।

धन्यवाद


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें