बुधवार, 1 अप्रैल 2020

गूगल क्रोम में सेटिंग भाषा कैसे बदलें?

गूगल क्रोम (Google Chrome) विश्व की 100 से अधिक भाषाओं को सपोर्ट करता है। इसकी सेटिंग को बदल कर आप अपनी भाषा में इसके सभी मीनू और सर्च परिणाम पा सकते हैं।

क्या आप जानते हैं कि गूगल क्रोम (Google Chrome) हमारे देश भारत में बोली और लिखी जाने वाली कितनी भाषाओं को सपोर्ट करता है?

जी हाँ! गूगल क्रोम (Google Chrome) भारत की बोली और लिखी जाने वाली हिंदी और अंग्रेजी के अलावा बांग्ला, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, नेपाली, उड़िया, पंजाबी, सिंधी, तमिल, तेलुगु और उर्दू को सपोर्ट करता है। आप इन भाषाओं में भी गूगल क्रोम (Google Chrome) की सेटिंग को बदल कर अपनी भाषा में इसके सभी मीनू और सर्च परिणाम पा सकते हैं।

गूगल क्रोम (Google Chrome) में अपनी भाषा की सेटिंग बदलना काफी आसान है। आइए जानें कि भाषा सेटिंग कैसे बदली जाती है। 

सबसे पहले अपने डिवाइस पर गूगल क्रोम (Google Chrome) लॉन्च करें। Chrome विंडो के ऊपरी दाईं ओर मीनू बटन में आपको तीन डॉट्स दिखाई देंगे। 

इन तीन डाट्स पर क्लिक करने पर एक मीनू खुलेगा। इस मीनू में नीचे दिए गए सेटिंग्स पर क्लिक करें। आप चाहें तो अपने क्रोम ब्राउज़र के एड्रेस बार में chrome://settings टाइप करके सीधे सेटिंग मीनू पर जा सकते हैं।

सेटिंग मीनू में आपको Advanced दिखेगा, उस पर क्लिक कर दें। इसमें Language पर आपको क्लिक करना है। 


Language पर क्लिक करते ही दाई ओर Language में डिफाल्ट रूप से English Language होगी। आप चाहे तो इस डिफाल्ट Language को बदल सकते हैं। इसे बदलने के लिए Language पर क्लिक करें। इससे नीचे एक सूची खुलती है। इस सूची में कुछ Language दी गई हैं। यदि आप अपनी दूसरी भाषा जोड़ना चाहते हैं तो नीचे दिए Add Languages पर क्लिक करें। 



Add Languages पर क्लिक करते ही एक सूची खुलती है। इसमें विश्व की 100 से अधिक भाषाओं के साथ ही भारत में बोली और लिखी जाने वाली हिंदी के अलावा बांग्ला, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, नेपाली, उड़िया, पंजाबी, सिंधी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषा दी हुई है। आप वांछित भाषा का चयन करके Add Tab पर क्लिक करके उस भाषा को सूची में जोड़ सकते हैं।

माना कि आपने हिंदी भाषा को सूची में जोड़ा है और आप चाहते हैं कि गूगल क्रोम (Google Chrome) की सेटिंग, इसके सभी मीनू और सर्च परिणाम हिंदी में मिलें तो Display Google Chrome in this language के सामने बने बॉक्स को चेक कर दें। Relaunch बटन भाषा के बगल में दिखाई देगा। नई सेटिंग लागू करने के लिए आप Relaunch बटन पर क्लिक कर दें। 

लीजिए! आपके गूगल क्रोम (Google Chrome) की भाषा हिंदी हो गई।


अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। इस ब्लॉग की नवीनतम पोस्ट प्राप्त करने के लिए कृपया सब्सक्राइब करें। साथ ही आप इसे Facebook, Google+ या Twitter जैसे सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। 

धन्यवाद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें