ईऑफिस में हिंदी एवं भारतीय भाषाओं में काम करने के लिए नये प्रावधान किए गए हैं। अब ईऑफिस में पहले की अपेक्षा हिंदी में काम करना काफी आसान हो गया है। अब आपके कंप्यूटर में यदि हिंदी यूनिकोड सक्रिय नहीं है तो भी आप ईऑफिस में हिंदी में तथा अन्य भारतीय भाषाओं में नोटिंग टाइप कर सकते हैं।
मैंने सिर्फ नोटिंग के लिए क्यूं कहा?
वह इसलिए, क्योंकि ईऑफिस में हम सिर्फ नोटिंग ही टाइप करते हैंं। पत्र आदि लगाने के लिए पीडीएफ फाइल ही लगाई जाती है, जो कंप्यूटर में कहीं भी आप टाइप करके उसकी पीडीएफ बनाते हैं।
ईऑफिस में हिंदी एवं भारतीय भाषाओं में काम करने के लिए क्या-क्या नये प्रावधान किए गए हैं?
इसके बारे में इस वीडियों में सरल तरीके से हिंदी में बताया गया है।
यह लेख कैसा लगा, जरूर बताइएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें