लगभग सभी ब्लॉगरों के समक्ष एक समस्या आ रही है, वह है उनके कंटेंट की चोरी। मेरे कई ब्लॉगर मित्र यह जानना चाहते हैं कि वे अपने ब्लॉग के कंटेंट को बिना उनकी अनुमति के कॉपी किए जाने से कैसे बचा सकते हैं?
यह समस्या तो जटिल है, पर उपाय काफी आसान है।
कहा यही जाता है कि सावधानी ही सबसे उत्तम उपाय है।
कंटेंट को कॉपी होने से बचाने के लिए एक निवारक कोड (Preventive Code) है, उसे अपने ब्लॉग पर लगाकर आप कंटेंट सेलेक्शन विकल्प को अक्षम कर सकते हैं। इससे पूर्व मेरा ब्लॉग कॉपी करने के लिए ओपन था। जब मुझे महसूस हुआ कि बाकई कोई आपके कंटेंट की चोरी कर सकता है, तो इस कोड को लगाकर अपने ब्लॉग को कॉपी करने के लिए सेलेक्शन विकल्प को अक्षम करना पड़ा।
आइए! जानते है कि कैसे हम इस निवारक कोड (Preventive Code) को अपने ब्लॉग पर लगाएंगे...
तो सबसे पहले अपने ब्लॉग के Layout पर जाएं।
उसके बाद Add a Gadget पर क्लिक करें।
इसमें आप HTML/JavaScript को क्लिक करें।
इसमें आप Content में जाएं।
और इस निवारक कोड (Preventive Code) को लिखने के बाद नीचे दिए गए Save बटन पर क्लिक कर दें।
और अंत में दायीं ओर सबसे नीचे बने Save आइकन पर क्लिक कर दें।
लीजिए ! अब आपके ब्लॉग के कंटेंट को कोई सामान्य रूप से सेलेक्ट करके कॉपी नहीं कर सकता है।
परन्तु अब भी आप पूर्णतः चोरीमुक्ति से आश्वस्त न हो। इस उपाय को आप इस तरह समझ सकते हैं कि जैसे हम घर में ताला लगाकर बाहर किसी काम से चले जाते हैं और आश्वस्त रहते हैं कि घर में ताला लगा है। परन्तु चोरों के लिए यह ताला-वाला कोई मायने नहीं रखता है। उनके पास कई औजार होते हैं ताला खोलने के लिए। आजकल तकनीक काफी उन्नत हो चुकी है। ऐसे कंटेंट कॉपी करने के साहित्य चोरों के पास कई उपकरण उपलब्ध हो चुके हैं। उसके बारे में मेरे अगली पोस्ट का इंतजार कीजिए।
इस पोस्ट पर आपके कमेंट्स की प्रतीक्षा रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें