अकसर हमारे सामने ऐसी कुछ व्यस्तता आती है, जब हम कुछ समय दुनियादारी से, सोशल मीडिया से हटकर कुछ समय सिर्फ अपने ऊपर फोकस करना चाहते हैं तो ऐसे में क्या हम WhatsApp से अपना अकाउंट डिलीट किए और WhatsApp को डिलीट किए बिना उससे ब्रेक ले सकते हैं।
इस पर मेरा कहना है, अवश्य, ऐसा कर सकते हैं।
हालाँकि आज के इस व्यस्तता भरे माहौल में जब हम अपने ईष्ट-मित्रों, परिजनों से भौतिक रूप से मिल नहीं पाते हैं तो WhatsApp पर उनका हालचाल मिलता रहता है। कभी-कभी हम कुछ समय के लिए WhatsApp से छुटकारा पाना चाहते हैं। तो इसका मतलब यह नहीं है कि आपको ऐप को अनइंस्टॉल करना होगा या अपना अकाउंट डिलीट करना होगा। ऐसे तरीके भी हैं जिनसे आप अपने डिवाइस पर अपने अकाउंट और ऐप को बरकरार रखते हुए कुछ समय के लिए WhatsApp की गतिविधियों से छुटकारा पा सकते हैं।
आइए, जानते हैं कि WhatsApp को डिलीट किए बिना उससे ब्रेक कैसे ले सकते हैं।
WhatsApp का नोटिफ़िकेशन बंद कर दें
अगर कुछ समय के लिए WhatsApp की गतिविधियों से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आप इसके नोटिफ़िकेशन बंद कर सकते हैं। WhatsApp आपको निजी चैट, ग्रुप चैट या सभी ऐप नोटिफ़िकेशन के नोटिफ़िकेशन बंद (म्यूट) करने की अनुमति देता है। इसके जरिए आप व्यक्तिगत चैट या ग्रुप चैट को म्यूट कर सकते हैं।
इसके बाद WhatsApp आइकन पर टच करें।
Allow notifications के सामने दिए बटन पर टच करके उसके ऑफ कर दें।
ऑफ करते ही नीचे संदेश आएगा कि इस ऐप से सभी नोटिफिकेशन ब्लॉक कर दी गई हैं।
जब आपको पुनः WhatsApp की आवश्यकता महसूस हो तो आप फिर से इसी चरणबद्ध तरीके से नोटिफिकेशन को ऑन कर लीजिएगा। WhatsApp चालू हो जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें