रेल यात्रा वृत्तांत पुरस्कार

रेलकर्मियों सहित जनसाधरण के रेल यात्रा संबंधी अनुभव प्राप्त करने और उन अनुभवों के आधार पर रेलों द्वारा अपनी छवि को बेहतर बनाने के उद्देश्य से, रेल मंत्रालय की रेल यात्रा-वृत्तांत पर पुरस्कार योजना अखिल भारतीय स्तर पर प्रचलित है। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष सर्वोत्तम प्रथम तीन वृत्तांत के विजेता को निम्नलिखित नकद पुरस्कार दिए जाने का प्रावधान है-


प्रथम पुरस्कार (एक)        -    रू 10,000/-

द्वितीय पुरस्कार (एक)      -    रू 8,000/-

तृतीय पुरस्कार (एक)        -    रू 6,000/-

प्रेरणा पुरस्कार (पांच)        -    रू 4,000/-

 

इस पेज को साझा करें Share this Page link

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें