बुधवार, 24 जनवरी 2018

कंप्यूटर की फंक्शन-की और इनकी उपयोगिता

कंप्यूटर में की-बोर्ड एक बेहद महत्‍वपूर्ण आउटपुट डिवाइस है। इसी की-बोर्ड में ऊपर की लाइन में 12 फंक्शन कीज होती हैं जो क्रमश F1 से F12 होती है। आईये! इन फंक्शन कीज के उपयोग के बारे में जानते हैं ।

F1 - किसी भी सॉफ्टवेयर का Help and Support center ओपन करने के लिए उपयोग किया जाता है।





F2 - किसी भी फाइल या फोल्डर पर माउस से क्लिक करके F2 दबाने से उस फाइल या फोल्डर को पुनर्नामांकन (Rename) किया जाता है। 

F3 - कंप्‍यूटर में या इंटरनेट पर किसी भी जगह से F3 दबाने से search विकल्प खुल जाता है।

F4 - इसको Alt के साथ दबाने करने से खुला हुए कोई भी सॉफ्टवेयर या फाइल/फोल्डर बन्द हो जाता है अगर आप इसे डेस्‍कटॉप पर Alt+ F4 दबायेगें तो shutdown का आप्‍शन खुल जाता है। 

F5 - इसको दबाने से कार्यरत विंडो या एप्‍लीकेशन refresh की जा सकती है। ब्राउजर refresh करने के लिए भी इसका प्रयोग किया जाता है।
F6 - इसे ब्राउजर में प्रयोग करने से कर्सर सीधा address bar में ले जाया जाता है।

F7 - इसका इस्तेमाल वर्ड-एक्‍सल जैसी एप्‍लीकेशन में ग्रामर के लिए होता है। 



F8 - विंडोज install करते समय इस की का प्रयोग किया जाता है, इससे बूट वगैरह किया जाता है।

F9 - इसका इस्तेमाल माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक में ईमेल भेजने के लिए किया जाता है। 
F10 - इससे वर्ड-एक्‍सल जैसी एप्‍लीकेशन में मीनू सेलेक्ट हो जाता है और ऐरो कीज या वांछित अक्षर को दबाकर मीनू खोला जाता है। 

F11 - ब्राउजर और बहुत सी एप्‍लीकेशन को Full Screen Mode में चलाने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है। 

F12 - इसे दबाकर Save as खुल जाता और Ctrl+F12 को एक साथ दबाने से आप पहले से बनी फाइल को खोल सकते हैं।



अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook, Google+ या Twitter जैसे सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद 

1 टिप्पणी:

  1. कंप्यूटर की फंक्शन-की के उपयोगिता पर ज्ञानवर्द्धक लेख लिखा है आपने, जिसके के लिए आप बधाई के पात्र है। सादर ... अभिनन्दन।।

    ब्लॉग्स और चिट्ठे - ज्ञान कॉसमॉस
    हिन्दी चिट्ठा

    जवाब देंहटाएं