बुधवार, 24 जनवरी 2018

कंप्यूटर की टैम्परेरी फाइल कैसे डिलीट करें

अगर आपके कंप्यूटर की गति धीमी हो गई है, तो इसका एक कारण अस्थाई (Temporary) फाइलों का जमा हो जाना भी है। इन्हें कैसे हटाया जाए ताकि कंप्यूटर की गति तेज हो जाए।


खरी बात, जो मन को छू जाए और सोचने पर मजबूर कर दे।


विंडोज 10 पर इसे हटाने की विधि चित्रों के माध्यम से समझाने का प्रयास करूंगा।

(1)   सबसे पहले स्टार्ट बटन पर जाएं।

(2) उसके बाद सेटिंग पर जाएं।

(3) इसके बाद सिस्टम पर जाएं।

(4) सिस्टम में जाने के बाद स्टोरेज पर जाएं।

(5) स्टोरेज में C drive पर जाए।

(6) इसके बाद टैम्परेरी फाइल को सेलेक्ट करें।

(7) अब रीमूब फाइल पर क्लिक करें।
लीजिए ! आपके कंप्यूटर से टैम्परेरी फाइल डिलीट हो गई। इसके बाद आप देखेंगे कि आपके कंप्यूटर की गति  पहले की अपेक्षा तेज हो गई है।

अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook, Google+ या Twitter जैसे सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद 

 कृपया मेरे Youtube Channel को Subscribe करें।


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें