शुक्रवार, 1 मार्च 2019

अब हम बिना नंबर सेव किए ही Whatsapp पर चैट कर सकते हैं

क्या आप जानते हैं कि 

Whatsapp आपको बिना नंबर सेव के भी उस नंबर से Whatsapp पर चैट करने की सुविधा प्रदान करता है।

अभी तक हम यही जानते हैं कि जब तक किसी व्यक्ति का फोन नंबर हम अपने मोबाइल में सेव नहीं करते तब तक उससे Whatsapp पर चैट नहीं कर सकते है।

जबकि ऐसा बिलकुल भी नहीं है।

अब हम बिना नंबर सेव किए ही Whatsapp पर चैट कर सकते हैं।

कैसे?

आइए ! हम आपको बताते हैं कि यह कैसे होगा।

काफी आसान है।

इसके लिए आपको अपने मोबाइल में एक अलग ऐप डाउनलोड करना होगा।

आइए ! आपको स्टैप-बाई-स्टैप बताते हैंः-

सबसे पहले Play Store पर जाएं

Play Store के सर्च ऑप्शन पर WhatsMe टाइप करें



WhatsMe को इंस्टाल करें

इंस्टाल होने के बाद ओपेन पर क्लिक करें


अब WhatsMe में दिए गए स्थान पर जिससे चैट करनी है उसका देश के कोड सहित मोबाइल नंबर टाइप करें या अपने पास आए अनसेव नंबर को सर्च करें। 



जैसे ही आप ऐसे अनसेव नंबर को टाइप करते है तो यदि वह नंबर Whatsapp पर सुरक्षित है तो आपको दिखाई देने लगेगा।


लीजिए अब हम बिना नंबर सेव किए ही Whatsapp पर चैट कर सकते हैं।


अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. इस ब्लॉग की नवीनतम पोस्ट प्राप्त करने के लिए कृपया सब्सक्राइब करें। साथ ही आप इसे Facebook, Google+ या Twitter जैसे सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुंचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद 

1 टिप्पणी: