मंगलवार, 23 अप्रैल 2019

क्या पेनड्राइव को पासवर्ड से सुरक्षित किया जा सकता है?

मेरा पेनड्राइव न जाने कहां गुम हो गया। मैं परेशान। मेरे पेनड्राइव में निजी डाटा सहित ऑफिस के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। डर, इस बात का कि यदि ये पेनड्राइव किसी गलत व्यक्ति के हाथों में पड़ जाए तो वह उसका दुरूपयोग न कर ले। आप तो जानते ही हैं कि आजकल डाटा सेव करने और डाटा ट्रांसफर करने के लिए पेनड्राइव का अत्यधिक इस्तेमाल होता है। हो भी क्यों न, यह आकार में छोटा होने के कारण आसानी से जेब में समा जाता है, लेकिन इसका यही छोटापन कभी-कभी हमारी परेशानी का सबब बन जाता है, जब यह जेब से निकल कर कहीं गुम हो जाता है। इसमें मोबाइल की तरह कोई रिंगटोन तो होता नहीं कि नंबर डायल करके पता किया जा सके कि कहां से आवाज आ रही है। गुम होने का मतलब है, गुम होना। चूंकि इसमें हमारा महत्वपूर्ण निजी या ऑफिसियल डाटा होता है, ये गलती से किसी गलत व्यक्ति के हाथ लग जाए, तो वह हमारी पेनड्राइव को कंप्यूटर में लगाकर एक क्लिक से हमारा निजी डाटा न सिर्फ देख सकता है, बल्कि उसका दुरूपयोग भी कर सकता है। ऐसे में इसे कैसे लॉक किया जाए, ताकि हमारा डाटा सुरक्षित रहे।

मैने अपनी परेशानी अपने कंप्यूटर एक्सपर्ट मित्रों से शेयर की। उन्होंने बताया कि अगर आप इस परेशानी से बचना चाहते हैं, तो अपनी पेनड्राइव या यूएसबी ड्राइव को पासवर्ड से सुरक्षित कर सकते हैं। इसके बाद आपकी पेनड्राइव में मौजूद डाटा को देखने के लिए वही पासवर्ड डालना होगा, जो सिर्फ आपको पता हो।

मेरा पेनड्राइव भी पासवर्ड प्रोटेक्टेड नहीं था। ऐसी घटना मेरे साथ ही नहीं, बल्कि अकसर आप लोगों के साथ भी घटित हुई होगी और आप भी मेरी तरह परेशान हुए होंगे। इस अप्रत्याशित घटना होने के बाद भी हम डाटा चोरी होने या उसके दुरूपयोग होने के अनजाने डर से कैसे बच सकते हैं। आइए जाने, कैसे हम अपने पेनड्राइव को पासवर्ड से सुरक्षित कर सकते हैं।

पेनड्राइव को पासवर्ड से सुरक्षित करने के दो तरीके हैं। पहला तरीका है, कंप्यूटर में उपलब्ध बिटलॉक ड्राइव एन्क्रिप्शन ( BitLocker Drive Encryption) और दूसरा किसी थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर।

मुझे पहला तरीका बिटलॉक ड्राइव एन्क्रिप्शन ( BitLocker Drive Encryption), जो कंप्यूटर में उपलब्ध है, सबसे सही और सुरक्षित लगा। इसी के बारे में हम आपसे चर्चा करते हैं।

आइए ! हम चरणबद्ध तरीके से इसे समझते हैं कि कैसे अपने पेनड्राइव से पासवर्ड से सुरक्षित कर सकते हैं।

चरण 1- सबसे पहले कंप्यूटर या लैपटॉप के यूएसबी स्लॉट में अपना पेनड्राइव इंसर्ट करें। जैसे ही यूएसबी स्लॉट में पेनड्राइव इंसर्ट की जाएगी तो माई कंप्यूटर (My Computer) में आपका पेनड्राइव दिखने लगेगा।



चरण 2- अब ड्राइव पर माउस बटन से राइट क्लिक करें और दी गई मीनू में सबसे ऊपर BitLocker को चालू (Turn on) करें।

चरण 3- जैसे ही आप Turn on करते हैं तो एक नया छोटा विंडो खुल जाता है। इसमें आपको ‘यूज ए पासवर्ड टू अनलॉक द ड्राइव’ के विकल्प को सेलेक्ट करना है। 

चरण 4- इसके बाद एक खाली बॉक्स दिखाई देगा, इस खाली बॉक्स में दो बार आपको पासवर्ड लिखना है।

चरण 5- अब आपके सामने की ओर एक नया विंडो खुल जाएगा, इसमें bitlocker recovery key को सुरक्षित करने के लिए बोला जाएगा। आप इसे कहीं लिख लें या नोटडाउन कर लें या इसका प्रिंट ले लें, ताकि जब आप पासवर्ड भूल जाएंगे तो यह काम आएगा। 

इसके लिए आपके सामने तीन विकल्प आएंगे। 
पहला- Save to your Microsoft account, 
दूसरा- Save to a file और 
तीसरा- Print the recovery key. 


आप उनमें से किसी एक को सेलेक्ट कर लें। यदि इस bitlocker recovery key को कंप्यूटर में सेव करना हो तो आपके सामने दो आप्शन आएंगे, इनमें से दूसरे आप्शन को चुनें। ऐसा करने के बाद कंप्यूटर आपसे लोकेशन पूछेगा, जहां आप इसे सेव कर सकें। आप अपनी पसंदानुसार लोकेशन का चयन करें। जब आप सेव कर दें। यदि प्रिंट लेना हो तो प्रिंट कमांड देकर प्रिंट ले सकते हैं। फिर आपको नेक्स्ट का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक कर दें। 

चरण 6- अब एन्क्रिप्शन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और आपका ड्राइव उस पासवर्ड के साथ सुरक्षित हो रहा है, जिसे आपने सेट किया है। इस प्रक्रिया में थोड़ा समय लगेगा, जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी हो जाए, आप इसे बंद (Close) कर दें।

चरण 7- इसके बाद अपने पेनड्राइव को कंप्यूटर से निकाल कर पुनः कंप्यूटर में लगाएं। अब पेनड्राइव पर आप जैसे ही डबल क्लिक करते हैं तो आपसे इसे अनलॉक करने के लिए पासवर्ड पूछा जाएगा। इसका मतलब है आपका पेनड्राइव पासवर्ड से सुरक्षित हो गया है। अब आप पासवर्ड डाल कर इसे आसानी से एक्सेस कर सकते हैं।

लीजिए ! आपकी परेशानी समाप्त। आपका पेनड्राइव पासवर्ड से सुरक्षित हो गया।

अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. इस ब्लॉग की नवीनतम पोस्ट प्राप्त करने के लिए कृपया सब्सक्राइब करें। साथ ही आप इसे Facebook, Google+ या Twitter जैसे सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुंचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद 

5 टिप्‍पणियां:

  1. उत्तर
    1. धन्यवाद, आपका कमेंट्स हमारा उत्साहवर्धन करता है कि हम नए-नए विषयों की जानकारी आपको देते रहें।

      हटाएं
  2. बहुत ही उपयोगी जानकारी, श्रीमान जी

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपके कमेंट्स के लिए हार्दिक धन्यवाद। इसी तरह हमारा उत्साहवर्धन करते रहिएगा।

      हटाएं