
मेरा जबाव है। जी हाँ, इसका तकनीकी समाधान है। हम अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन को अपने एलईडी टीवी या एंड्रायड टीवी से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं।
देखा जाय तो हम सभी के घर में कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और स्मार्ट डिवाइस पहले से मौजूद हैं। परन्तु हम में से अधिकांश लोग यह नहीं जानते हैं कि उन्हें आपस में कनेक्ट करके उनकी सामग्री कैसे साझा की जाए? इस आधुनिक युग में हम इसके बारे में अभी भी अनजान हैं।
आज हम बताते हैं कि हम अपने एंड्रॉयड फोन को अपने एलईडी या दूसरे स्मार्ट टीवी से कनेक्ट कैसे करें?
आप भी चाहते होंगे कि अपने मोबाइल से ली गई तस्वीरों को या whatsapp से मिले क्लिप या वीडियो को या Netflix की मूवी या सीरियल को मोबाइल की छोटी स्क्रीन पर देखने की जगह हाई रिज़ॉल्यूशन में स्ट्रीम कर टीवी के बड़े स्क्रीन पर आसानी से देख सकें।
वैसे तो आजकल ज्यादातर टीवी स्मार्ट टीवी हैं। स्मार्ट टीवी से मेरा आशय यह है कि आजकल के वह स्मार्ट टीवी, जो इंटरनेट को डायरेक्ट सपोर्ट करते हैं और इनमें पहले से ही कई तरह के ऐप इनबिल्ट होते हैं, जिसे आप स्ट्रीमिंग स्टिक या सेट-टॉप बॉक्स का उपयोग करके उसे एक्सेस कर सकते हैं। परन्तु यदि आप अपने एंड्रॉयड फोन में मौजूद किसी फाइल को अपने टीवी में एक्सेस करना चाहते हैं तो सबसे जरूरी है कि आपको फोन आपके टीवी से कनेक्ट हो।
मोबाइल फोन को एलईडी या स्मार्ट टीवी से कनेक्ट करने के ये तीन सर्वाधिक प्रचलित तरीके हैः-
एचडीएमआई केबल से टीवी से कनेक्ट करना

अधिकांश एंड्रॉइड फोन या टैबलेट में मिनी एचडीएमआई या माइक्रो एचडीएमआई पोर्ट होते हैं, जो सीधे एचडीएमआई से जुड़ सकते हैं। आप जिस भी पोर्ट से कनेक्ट होना चाहते हैं तो यह अवश्य सुनिश्चित कर लें कि आपका केबल उस कनेक्शन के साथ कम्पेटिबल हो।
यदि आपके फोन में एचडीएमआई पोर्ट नहीं है, तो कई ऐसे एडेप्टर हैं जो आपके फोन के यूएसबी टाइप-सी, माइक्रो यूएसबी या लाइटनिंग पोर्ट पर एचडीएमआई पोर्ट को बोल्ट करेंगे।
यूएसबी से टीवी को कनेक्ट करना

इस तरह आप तकनीकी रूप से अपने फ़ोन के डिस्प्ले का उपयोग न करके टीवी डिस्प्ले का उपयोग करने लगते हैं। इससे आपके मोबाइल में मौजूद फ़ोटो, वीडियो जैसी सामग्री मोबाइल की अपेक्षा टीवी पर देखना बेहतर हो जाता है।
वायरलेस कास्टिंग से टीवी कनेक्ट करना
1. Miracast- आजकल अधिकांश स्मार्ट टीवी मिराकास्ट के साथ कम्पेटिबल हैं, इसलिए यदि आपके पास स्मार्ट टीवी है तो आप बिना किसी केबल के वायरलेस कॉस्टिंग मिराकास्ट द्वारा अपने एंड्रॉयड फोन से कनेक्ट कर सकते हैं। अधिकांश लेटेस्ट एंड्रॉइड फोन (एंड्रॉइड 4.2 या उससे अधिक) और विंडोज डिवाइस (विंडोज 8.1 या उससे अधिक) मिराकास्ट कास्टिंग को सपोर्ट करते हैं।

आपने देखा होगा कि अब आप केबल और बिना केबल के जरिए अपने मोबाइल फोन को अपने एलईडी या स्मार्ट टीवी को कनेक्ट करके मोबाइल में मौजूद सामग्री को देख, सुन और पढ़ सकते हैं।
आपको यह पोस्ट कैसी लगी?
अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। इस ब्लॉग की नवीनतम पोस्ट प्राप्त करने के लिए कृपया सब्सक्राइब करें। साथ ही आप इसे Facebook, Google+ या Twitter जैसे सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुंचाने में हमारी मदद करें।
धन्यवाद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें