शनिवार, 30 जनवरी 2021

Whatsapp के चैट Telegram पर कैसे ले जाएं?

जब से Whatsapp में कुछ नीति संबंधी बदलाव की चर्चा आई तो हमारे कुछ मित्रों ने Whatsapp के स्थान पर Telegram पर जाने का अपना मन बना लिया है। पर समस्या है कि Whatsapp पर हम जिन ग्रुपों के साथ अब तक जुड़े हुए हैं और उसमें जो महत्वपूर्ण सामग्री है उन्हें कैसे Telegram में ले जाएं।



आज की मेरी यह पोस्ट उन्हीं मित्रों को समर्पित है। उनकी समस्या का समाधान देने का एक प्रयास है।

तो सबसे पहले आप अपने उस ग्रुप में जाएं और उस पर क्लिक करें।



इसमें ऊपर दांयी ओर लम्बवत तीन डॉट पर क्लिक करें। 


खुले मीनू में More पर जाएं।



More पर जाने पर एक नया मीनू खुलता है। इसमें Export Chat पर क्लिक करें।




Export Chat पर क्लिक करने पर आपसे पूछा जाएगा कि आप मीडिया सहित Export करना चाहते हैं या बिना मीडिया के। इसमें से किसी एक पर क्लिक करना होगा।



जैसे ही किसी विकल्प पर क्लिक करते हैं। वांछित Chat स्थानांतरण के लिए तैयारी करने लगता है। इसमें फाइल की साइज के अनुरूप कुछ समय लगता है।



अब आपसे वांछित ऐप के बारे पूछा जाएगा कि आप किस ऐप में अपनी चैट स्थानांतरित करना चाहते हैं।  इसमें आप Telegram का चयन कर सकते हैं।


Telegram का चयन करते ही आप सीधे Telegram App पर पहुंच जाते हैं। इसमें आप Saved Messages पर क्लिक करके इसमें अपनी चैट को Save कर सकते हैं या किसी अन्य ग्रुप में चाहे तो उसमें भी चैट को रख सकते हैं।




देखा, कितना आसान है Whatsapp के चैट को Telegram में स्थानांतरित करना।

इस पेज को साझा करें Share this Page link

3 टिप्‍पणियां: