हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की बुकिंग का यह एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां किसी भी तरह की गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं होगी। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगवाने वालों पर 5000 रुपये जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया है।
आइए जाने कि हम घर बैठे सोसाइटी ऑफ ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) की वेबसाइट पर जाकर कैसे अपने वाहन के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बुक कर सकते हैं?
वाहन के लिए प्रदर्शित प्रारूप पर संबंधित राज्य एवं जनपद का नाम का चयन करते हुए अपना नाम, ईमेल एवं मोबाइल नंबर दर्ज कर आगे बढ़ें।
आवेदन के लिए अपने जनपद, वाहन के प्रकार का चयन करते हुए नीचे प्रदर्शित संबंधित वाहन की कंपनी का चयन करें।
हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट आवेदन में वाहन के मेक का नाम, राज्य का नाम, डीलर के शहर का नाम एवं अपने डीलर का चयन करें।
वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर, वाहन स्वामि का नाम, पता, मोबाइल नंबर एवं ईमेल पता दर्ज करने बाद सत्यापन हेतु मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करके सत्यापित कर आगे बढ़ें।
इसके बाद वाहन का चेसिस नंबर एवं इंजन नंबर दर्ज करके आगे बढ़ें।
इसके बाद वाहन का माडल नंबर, वाहन का प्रकार, ईंधन प्रकार, आरटीओ एवं वाहन का रजिस्ट्रेशन तिथि दर्ज कर आगे बढ़ें।
डीलर चयन के बाद नंबर प्लेट का शुल्क, टाइम स्लॉट के लिए संभावित तिथि प्रदर्शित होगी। इसके पश्चात अपनी सुविधानुसार अपॉइंटमेंट की तिथि एवं समय के प्लॉट का चयन कर कंफर्म एंड प्रोसेस पर क्लिक करें।
.प्रदर्शित विवरण को वेरीफाई करते हुए हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करते हुए प्राप्ति रसीद प्रिंट कर लें।
निर्धारित तिथि को भुगतान रसीद के साथ संबंधित डीलर के पास जाकर अपने वाहन में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवा लें। इस पेज को साझा करें Share this Page link
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें