राजभाषा विभाग में काम करने के दौरान हमें उच्चस्तरीय बैठकों का आयोजन, साहित्यिक/तकनीकी गोष्ठियों, हिंदी कार्यशालाओं का आयोजन करना पड़ता ही है। हिंदी बैठकों का कार्यवृत्त तैयार करने अथवा गोष्ठियों की रिपोर्ट तैयार करने के लिए कार्यक्रम की ऑडियो या वीडियो रिकार्डिंग को बार-बार रिप्ले करके सुनना और फिर उसे लिपिबद्ध करना कठिन कार्य जैसा लगता है। कितना ही अच्छा होता कि कार्यक्रम की ऑडियो या वीडियो रिकार्डिंग में बोले गए शब्द लिपिबद्ध रूप में तैयार हो जाते।
आज के इस तकनीकी युग में सब कुछ संभव है। बस चाहने की बात है। इस बात की चर्चा हमारे हिंदी और तकनीक समूह में चली तो आई.टी के क्षेत्र में करीब 50 वर्ष से काम कर रहे भारतीय रिजर्व बैंक के सेवानिवृत्त अधिकारी श्री ओ. पी. अग्रवाल जी ने जो तकनीक बताई, वह मैं इस पोस्ट द्वारा अपने सभी पाठकों को चित्रों के माध्यम से और फिर श्री ओ. पी. अग्रवाल जी के वीडियो के माध्यम से जानकारी देने का प्रयास कर रहा हूं।
हमें सबसे पहले अपने कंप्यूटर के साउंड सेक्शन में बदलाव करना है।
इसे कैसे करना है?
आइए! चरणबद्ध तरीके से बताते हैं।
सबसे पहले कंप्यूटर स्क्रीन में नीचे वाली पट्टी, जिसे टास्कबार कहते हैं, उसके स्पीकर पर जाएं।
स्पीकर के आइकन पर माउस से राइट क्लिक करें। ऐसा करने पर एक मीनू खुलता है। उसमें Open Sound Setting पर क्लिक करें।
Sound Control Panel पर क्लिक करने पर Sound Setting का विंडो खुलता है। इसमें दिए गए Recording टैब पर क्लिक करके Stereo Mix पर जाना है। यदि आपके विंडो में Stereo Mix नहीं दिख रहा है तो माउस से राइट क्लिक करके Show Disabled Devices को चैक करने पर Stereo Mix दिखने लगेगा।
हिंदी भाषा चयन करने के बाद जिस ऑडियो या वीडियो का टेक्सट लिपिबद्ध करना है उसे खोलें। जैसा कि नमूने के रूप में मैं अपने यूट्यूब चैनल से एक वीडियो से टैक्सट लिपिबद्ध कर रहा हूं। उस वीडियो को खोलता हूं।
अब पुनः Dictation वाले पेज को खोल Start बटन को दबाना है और वीडियो या ऑडियो को प्ले करना है। जैसे ही आप Start बटन दबाते है, आप देखेंगे कि ऑडियो या वीडियो में जो भी कहा जा रहा है वह यहां लिपिबद्ध हो रहा है। यहां आपको बता दैं कि आपके कमरे में आने वाली बाहरी बातचीत से इस लिपिकरण में कोई व्यवधान नहीं आती है। इसका कारण है कि माइक्रोफोन का Disabled होना।
लीजिए ! आपके ऑडियो या वीडियो फाइल में दर्ज आवाज का लिपिकरण हो गया।
बहुत बढ़िया जानकारी👍
जवाब देंहटाएं