मंगलवार, 15 जून 2021

Hyperlink को Bluelink में कैसे बदलें?

आज जब हम MS Word में कोई लेख या शोध तैयार करते हैं तो हमें संदर्भ देने के लिए विभिन्न हाइपरलिंक देने होते हैं। ये हाइपरलिंक आप किसी वेबसाइट का दे सकते हैं या उसी दस्तावेज के किसी पेज का या ईमेल पते का। 

जब आप अपने दस्तावेज़ में लिंक देते हैं, तो वह Bluelink में परिवर्तित हो जाना चाहिए, परन्तु कभी-कभार वह Bluelink में न होकर उस लिंक के एड्रेस {hyperlink.....} के रूप में प्रकट हो सकता है। इसेे आप नीचे दिए गए चित्र को देखकर आसानी से समझ सकते हैं।

"how to show bluelink instead of {hyperlink}"

Bluelink
{किसी दस्तावेज में लिंक देने पर Bluelink आना चाहिए}

{किसी दस्तावेज में लिंक देने पर Link Address आ जाता है।}

दस्तावेज में इस Link Address {hyperlink....} को Bluelink में बदलना काफी आसान है। इसे आप सिर्फ तीन स्टैप में बदल सकते हैं।

कैसे?

आइए! हम बताते हैं-

जब भी इस तरह की समस्या उत्पन्न हो, घबराने की आवश्यकता नहीं है। यदि आप MS Word में अपना लेख या शोध टाइप कर रहे हैं और हाइपरलिंक देते हैं। तो सबसे पहले File Tab से Option पर क्लिक करें।


इसके पश्चात Advanced पर क्लिक करें।

Advanced पर क्लिक करने के बाद दायीं ओर खुली खिड़की में स्क्रॉल करते हुए नीचे Show document content के अंतर्गत दिए गए Show field codes instead of their values के सामने के बॉक्स को देखें। क्या उसमें चैक किया हुआ है? 

यदि बॉक्स चैक किया हुआ हो तो उसे अनचैक करने के बाद नीचे दिए गए OK बटन पर क्लिक कर दें।
जैसे ही आप OK करते हैं, आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा।
यह पोस्ट आपको कैसी लगी अपने अन्य मित्रो को शेयर करे और अपनी टिप्पणी अवश्य दें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें