सोमवार, 20 दिसंबर 2021

दो सिम वाले मोबाइल में Dual Whatsapp कैसे उपयोग करें

आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने डबल सिम वाले मोबाइल फोन में अलग-अलग नंबरों पर Dual Whatsapp इंस्टाल कर सकते हैं।

जी हां। हम अब नए डबल सिम वाले मोबाइल पर हम दो-दो अलग नंबरों वाले Dual Whatsapp चला सकते हैं।

क्या Dual Whatsapp इंस्टाल करने के लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत पड़ेगी?

जी नहीं। यह सुविधा आपके मोबाइल में ही उपलब्ध है, जिस पर अभी तक आपकी नजर नहीं पड़ी है।

यह कहाँ उपलब्ध है?

सभी ब्रांड के मोबाइल के सेटिंग में यह अलग-अलग नाम से उपलब्ध है। आइए, जानें-

Samsung में Dual Messenger के नाम से

Xiaomi में Dual Apps नाम से

Oppo में  Clone Apps नाम से

Vivo में  App Clone नाम से

Asus में   Twin Apps नाम से

Huawei में  App Twin नाम से

Honor में  App Twin नाम से

अपने स्मार्टफोन में डुअल व्हाट्सएप कैसे सेट करें

ऊपर दिए गए ब्रांड के मोबाइल की सेटिंग में जाकर उपर्युक्त ऐप पर क्लिक करने पर आपको एक Whatsapp दिखेगा। बस उसे इंस्टाल कर लीजिए और उसे अपने दूसरे नंबर से रजिस्टर कर लीजिए। हो गया आपका काम। 

नोट: उदाहरण के लिए, हमने Samsung डिवाइस का उपयोग किया है।  

पहला चरण

सेटिंग पर टैप करें।

दूसरा चरण
एडवांस्ड फीचर पर टेैप करें।
तीसरा चरण
डुअल मैसेंजर पर टैप करें।
चौथा चरण
व्हाट्सऐप पर टैप करके इंस्टाल पर क्लिक करें।
पांचवा चरण
व्हाट्सऐप ऑन हो जाएगा।
छठां चरण
व्हाट्सऐप का दूसरा ऐप दिखने लगेगा। अब इस पर क्लिक करके पहले वाले व्हाट्सऐप की भांति प्रारंभ करें।

इस प्रकार, ऊपर दिए गए चरणों का पालन करके आप एक फोन में दो व्हाट्सएप को चला सकते हैं।

आपको यह पोस्ट कैसी लगी, कमेन्ट्स के द्वारा जरूर बताइए। 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें