जब हम अपने स्मार्टफोन से फोटो क्लिक करते हैं तो, यदि आपने अपने फोन को अपने जीमेल खाते से जोड़ रखा है, सारे फोटो फोन की गैलरी के साथ-साथ गूगल फोटो गैलरी में भी सेव हो जाता है। जब भी गूगल फोटो गैलरी खोलते हैं तो वे सभी फोटो दिख जाते हैं। इनमें से कुछ फोटो ऐसे भी हो सकते हैं जिन्हें आप सबको दिखाना नहीं चाहते। मतलब, उसे लॉक करना चाहते हैं तो गूगल ने एक नया फीचर लांच किया है, जिनके बारे में जान कर आप खुश हो जाएंगे। इस फीचर से आप अपने प्राइवेट फोटो और वीडियो को लॉक करके रख सकते हैं ताकि इन्हें कोई और न देख सके।
गूगल फोटो का नया फीचर
गूगल फोटो के नये फीचर से आप अपने प्राइवेट या खास फोटो और वीडियो को पासवर्ड से सुरक्षित करके रख सकते हैं। ‘लॉक्ड फोल्डर’ नाम के इस फीचर की मदद से आप अपने सेन्सिटिव फोटो और वीडियो को एक अलग फोल्डर में रख सकते हैं जिसे एक्सेस करने के लिए आपको पासवर्ड डालने की जरूरत पड़ेगी और वो फोटो जनरल गैलरी में दिखाई भी नहीं देंगी। इस फोल्डर को आप अपने फोन के ही पासवर्ड, फिंगरप्रिन्ट, पैटर्न या लॉक से एक्सेस कर सकेंगे।
इस फोल्डर को यूज करने के लिए यह जरूरी है कि आपके स्मार्टफोन पर पासवर्ड लॉक लगा हो क्योंकि फिर उसी पासवर्ड का इस्तेमाल लॉक्ड फोल्डर को खोलने में भी काम आएगा।
उन सभी फोटो और वीडियो को सिलेक्ट करें जिन्हें आप यहां से हटाकर लॉक्ड फोल्डर में डालना चाहते हैं।
इसके बाद दाईं ओर दिए तीन डॉट पर क्लिक कीजिए। इसमें खुले ड्रॉपडाउन मीनू में ‘मूव टू लॉक्ड फोल्डर’ के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
ऐसा करने पर इस तरह के विकल्प आएंगे उन्हें चित्र में बताए गए सुझाव के अनुसार क्लिक कीजिए
आपके चयनित फोटो और वीडियो लॉक्ड फोल्डर में चला जायेगा।
अब आप उन फोटो और वीडियो को देखना चाहते हैं जिन्हें आपने अपने लॉक्ड फोल्डर में डाला है तो ऐसा करने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर गूगल फोटोज का ऐप खोलना होगा। फिर आपको स्क्रीन पर सबसे नीचे चार ऑप्शन्स दिखेंगे जिनमें चौथा ऑप्शन ‘यूटिलिटीज’ का होगा।
जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपको लॉक्ड फोल्डर का ऑप्शन दिख जाएगा. इस फाइल में जाकर आप उन फोटो और वीडियो को देख पाएंगे जिन्हें आपने लॉक करके रखा है।
लॉक्ड फोल्डर के फीचर्स
आपको बता दें कि जिन फोटो और वीडियो को आप इस नए लॉक्ड फोल्डर में शिफ्ट करेंगे, वो आपकी बाकी फोटो के साथ नहीं दिखाई देंगे। एक खास बात यह भी है कि ये फोटो और वीडियो आपके फोन के किसी और गैलरी एप में भी नहीं दिखेंगे।
आपको यह पोस्ट कैसी लगी, कमेन्ट्स के द्वारा जरूर बताइए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें