बुधवार, 14 जनवरी 2026

पूरे दिन चलेगा स्मार्टफोन, बस ये सेटिंग्स कर दें बंद

आजकल स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का सबसे जरूरी हिस्सा बन चुका है। लेकिन सबसे बड़ी परेशानी? बैटरी। सुबह 100% चार्ज करके निकलते हैं और दोपहर तक 20% पर आ जाता है। 2026 में भी कई लोग यही शिकायत करते हैं, जबकि नए फोन में 6000mAh+ बैटरी, सिलिकॉन-कार्बन टेक्नोलॉजी और AI बैटरी मैनेजमेंट आ चुका है।


फिर भी बैटरी जल्दी खत्म क्यों होती है? क्योंकि हम जाने अनजाने इस सेटिंग्स ऑन रखते हैं जो बैकग्राउंड में बिना मतलब के पावर खींचती रहती हैं।

आप बस 1 मिनट में ये सेटिंग्स बदल लेंगे, तो ज्यादातर Android फोन (Samsung, Realme, Poco, OnePlus, Vivo, Oppo, Google Pixel आदि) पूरे दिन आसानी से चल सकते हैं — यहां तक कि मॉडरेट-हैवी यूज में भी।

चलिए स्टेप-बाय-स्टेप देखते हैं सबसे असरदार बदलाव:

1. सैटिंग पर जाएं एसं इसे ओपन करें:-

2. लोकेशन (LOCATION) ओपन करें :-

3. लोकेशन सर्विसेज (LOCATION SERVICES) पर जाएं और ओपन करें :-

4. यहां आपको Improve Accuracy सेक्शन में Wi-Fi scanning और Bluetooth scanning ऑन मिलेगा।

5. Wi-Fi scanning और Bluetooth scanning को ऑफ कर दें।

बस ये बदलाव कर दीजिए और पाइए 2 से 3 घंटे extra स्क्रीन ऑन टाइम। अगर फिर भी आपका फोन जल्दी डिस्चार्ज हो रहा है तो Settings → Battery में देखें — कौन सा ऐप सबसे ज्यादा खा रहा है, उसे रिस्ट्रिक्ट कर दें।

अगर आपने ये सेटिंग्स कर ली हैं, तो कमेंट में जरूर बताएं — आपका फोन अब कितने घंटे चल रहा है? 😄

बैटरी की टेंशन खत्म — अब दिनभर फुल मस्ती! 🔋

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें