माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के माध्यम से मीटिंग शिड्यूल करने और टीम बनाकर कार्य करने के लिए आपको सबसे पहले माइक्रोसॉफ्ट में एक अकाउंट बनाना होता है। माइक्रोसॉफ्ट टीम्स में साइन अप कैसे करना है, उसके बारे में आपको स्टैप बाई स्टैप बताता हूंः-
सबसे पहले गूगल सर्चबार में microsoft teams को टाइप करके सर्च करें। सर्च करने पर सबसे पहला विकल्प आपको https://www.microsoft.com/en-in/microsoft-teams/group-chat-software मिलता है। इस पर क्लिक करें। ऐसा करने पर आपके सामने माइक्रोसॉफ्ट का यह विंडो खुलता है।
अकाउंट बनाने के लिए आप Use a phone number instead पर क्लिक करके अपने फोन नंबर के माध्यम साइन अप कर सकते हैं या Get a new email address पर क्लिक करके नया ईमेल टाइप करके जैसे ही आप Next करते है तो आपसे अपना पासवर्ड बनाने के लिए एक नया विंडो खुलता है।
आप अपने मोबाइल पर भी माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट बना सकते हैं इसके लिए सबसे पहले Play store के माध्यम से Microsoft Teams App डाउनलोड करें और ऊपर बताए गए निर्देशों का पालन करें।
इस पेज को साझा करें Share this Page link
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें