आज हम एमएस वर्ड यानी माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के बारे में बात करेंगे। एमएस वर्ड, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पैकेज का एक बहुत ही महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर है, जिसके बारे में Basics तो हम सभी को पता होने चाहिए। आज की पोस्ट में हम इसी एमएस वर्ड के बारे में चर्चा करेंगे।
आइए जाने एमएस वर्ड है क्या?
एमएस वर्ड यानी माइक्रोसॉफ्ट वर्ड माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पैकेज का एक सॉफ्टवेयर है। इसको 'Word' भी कहा जाता है। इसका इस्तेमाल वर्ड प्रोसेसिंग करने यानी डॉक्यूमेंट बनाने, एडिट करने, खोलने, पढ़ने, फॉर्मेट करने, प्रिंट करने और शेयर करने के लिए किया जाता है।
एमएस वर्ड के अन्य टिप्स एंड ट्रिक्स के लिए एमएस वर्ड पेज पर जाएं।
एमएस वर्ड सॉफ्टवेयर माइक्रोसॉफ्ट कंपनी द्वारा बनाया गया है। एमएस वर्ड सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर है। माइक्रोसॉफ्ट के उत्पादों में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला साफ्टवेयर एमएस वर्ड है।
एमएस वर्ड का सबसे पहला संस्करण 1988 में आया था तब इसका नाम MS work या microsoft work हुआ करता था। इसके बाद से एमएस वर्ड के काफी सारे versions आ चुके है।
एमएस वर्ड का उपयोग क्या है?
एमएस वर्ड एक सहज और आसान वर्ड प्रोसेसिंग software है यही कारण है कि यह दुनिया भर में लोकप्रिय होने के साथ काफी ज्यादा उपयोग में लाया जाता है। एमएस वर्ड का उपयोग निजी काम से लेकर प्रोफेशनल काम में भी होता आ रहा है।
पत्र लेखन, रिपोर्ट लेखन, ब्रोशर बनाने, बैनर बनाने, रिज्यूम बनाने, पोस्टर बनाने, न्यूजलेटर बनाने, मैगजीन बनाने, नोट्स बनाने, निमंत्रण कार्ड बनाने, सर्टिफिकेट बनाने, बिजनेस कार्ड बनाने आदि में किया जाता है।
आज कल ई-बुक का काफी ज्यादा चलन हो गया है, ई-बुक के लेखों को टाइप करने में भी एमएस वर्ड का इस्तेमाल किया जाता है।
एमएस वर्ड को ओपन कैसे करें
एमएस वर्ड को ओपन करने के कई तरीके हैं-
Start > programme > Microsoft office > Word
Type here to search > word > click icon
Windows key + R > winword
(यह Method विंडोज 7, 8 और 10 पर काम करेगी)।
एमएस वर्ड की नई फाइल
उपर्युक्त विधि से जब हम एमएस वर्ड ओपन करते हैं तो एक ब्लैंक डॉक्यूमेंट के अतिरिक्त कुछ टैम्प्लेट्स भी दिखाई देते हैः-
Blank
Business
Cards
Flyers
Letters
Education
Resume & Cover letters
Holiday
एमएस वर्ड के ब्लैंक डॉक्यूमेंट के अवयव
Quick Access Toolbar
यह Title bar का ही एक हिस्सा होता है। इसमें सबसे पहले एमएस वर्ड का आइकॉन रहता है और उसके बाद के आइकॉन को हम अपने अनुसार कस्टमाइज कर सकते है।
Title bar
एमएस वर्ड के इस सबसे ऊपर वाले भाग हमें हमारी फाइल का नाम दिखाई देता है साथ ही साथ इसमें चार अन्य बटन भी होते है- Ribbon Display Option, Minimize, Restore Down एवं Close.
Menu bar
Title bar के ठीक नीचे Menu bar होता है। इसमें बहुत सारे option एवं features दिए गए हैं।
Ribbon
यह menu bar का ही एक भाग होता है। Menu bar से सेलेक्ट किये हुए menu के अंदर के सारे आइटम्स इस पर ही दिखते हैं।
Text Area
एमएस वर्ड के इस भाग पर ही हम अपना document टाइप करते है।
Scroll bar
यह document को ऊपर-नीचे करने के लिए उपयोग में लाया जाता है।
File button
इस बटन में हमें नई फाइल खोलने, पुरानी फाइल खोलने, फाइल सेव करने, फाइल को विशेष लोकेशन या प्रकार में सेव करने, प्रिंट करने, एक्पोर्ट करने, बंद करने के विकल्प मिलते हैं। इसके अलावा एक बटन ऑप्शन का भी दिखता है। इस बारे में दूसरी पोस्ट में विस्तार से बताउंगा।
पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक, कमेंट्स और शेयर कीजिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें