रविवार, 30 जनवरी 2022

गूगल से अपनी प्राइवेट गतिविधियों को कैसे हटाएं

क्या आप जानते हैं कि आप गूगल पर जो भी सर्च करते हैं वह सब गूगल अपने पास संजो कर रखता है। कहने का मतलब यह है कि आपकी गूगल पर की गई गतिविधियां गोपनीय नहीं है। तो आपके मन में यह प्रश्न तो उठ ही रहा होगा कि हम अपनी गतिविधियों की प्राइवेसी कैसे बना कर रख सकते हैं।

आज की यह पोस्ट इसी विषय पर है।

गूगल पर सर्च की गई गतिविधियों का डाटा समय-समय पर डिलीट करके हम अपनी प्राइवेसी को अनुरक्षित (मेंटेन) कर सकते हैं। 

यह कैसे होगा?

इसे हम यहां समझते हैं-

प्राइवेसी मेंटेन करने का सरल उपाय

सबसे पहले हमें यह पता करना है कि गूगल हमारे बारे में इंटरनेट प्रयोक्ताओं को क्या दिखा रहा है। इसे जानने के लिए सबसे पहले ब्राउजर में अपने Google Account पेज पर जाएं। दायीं ओर आपको अपने अकाउंट पर क्लिक करने पर Manage your Google Account दिखेगा। इस पर क्लिक करें।

इस पेज में आपको बायीं ओर मेन्यू बार में Home, Personal Info, Data & Privacy, Security, People & sharing और Payments & Subscriptions के टैब दिखेंगे। 

Personal Info टैब में आपको अपनी फोटो, नाम, ईमेल पता, लिंग, जन्मतिथि जैसी सूचनाएं दिखेंगी। प्राइवेसी के लिए आप इनमें बदलाव या हटा भी कर सकते हैं।

गूगल के पास मौजूद अपने डाटा को हटाएं 

सबसे पहले तो आप गूगल पर मौजूद अपने डाटा की जांच करें। इसके लिए Data & privacy टैब पर क्लिक करें।


अब इसके History Setting section पर जाकर Web & App Activity, Location History एवं Youtube History के On टैब को Off कर दें। साथ ही, इन सभी टैब पर बारी-बारी से जाकर Search History को डिलीट कर दें।
Search History को डिलीट कैसे करें


जैसा कि ऊपर बताया गया है कि History Setting section पर जाकर Web & App Activity, Location History एवं Youtube History के On टैब को Off कर दें। साथ ही, इन सभी टैब पर बारी-बारी से जाकर Search History को डिलीट करना है। माना कि हमें Web & App Activity की Search History को डिलीट करना है तो इस विवरण के सामने बने तीर के निशान पर क्लिक करें।

अब...

1. यदि आप नहीं चाहते हैं कि आपका सर्च विवरण यहां दर्ज हो तो Turn Off टैब पर क्लिक कर दें।

2. अब See and delete activity सेक्शन पर जाकर एक-एक आइकन पर क्लिक करके Search History को डिलीट कर दें।

3. यदि आप चाहते हैं कि हमारी Search History स्वयमेव कुछ समय-अंतराल के पश्चात डिलीट हो जाए तो Choose an auto delete option पर क्लिक करें। ऐसा करके आप 3 माह, 18 माह या 36 माह सेट कर सकते हैं।

4. आप चाहे तो Manage all Web and App activity के माध्यम से सभी गतिविधियों को डिलीट कर सकते हैं।

इसी तरह Location History एवं Youtube History को भी डिलीट किया जा सकता है।

आशा है कि आज की यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी।

आपको यह पोस्ट कैसी लगी, कमेन्ट्स के द्वारा जरूर बताइए। 

2 टिप्‍पणियां: