एम.एस.वर्ड में स्पेलिंग एवं ग्रामर तथा थिसॉरस की विशेषताओं के बारे में हिंदी और तकनीक समूह के वरिष्ठ सदस्य श्री राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, सहायक निदेशक, हिंदी शिक्षण योजना, पुणे, भारत सरकार, गृहमंत्रालय द्वारा दिए गए व्याख्यान की रिकार्डिंग अवलोकनार्थ प्रस्तुत है।
एमएस वर्ड के अन्य टिप्स एंड ट्रिक्स के लिए एमएस वर्ड पेज पर जाएं।
राजभाषा संगठन के साथियों से मुझे बस इतना कहना है कि इस व्याख्यान को सुनकर आप एम.एस. वर्ड की इन विशेषताओं को सुनकर और स्वयं अभ्यास करके अपने-अपने कार्यक्षेत्र में अवश्य सफल होंगे।
useful content
जवाब देंहटाएं