| |
Menu
- मुख्य पृष्ठ
- ई ऑफिस फुल ट्यूटोरियल
- समाधान वीडियोज
- एचआरएमएस
- एमएस ऑफिस
- समस्या - समाधान
- साइबर सुरक्षा
- विंडोज
- माइक्रोसॉफ्ट टीम्स
- सोशल मीडिया
- हिंदी प्रतियोगिता फार्म
- परीक्षापयोगी कंप्यूटर संबंधी प्रश्नोत्तर
- ऑनलाइन फांट कंवर्टर
- हिंदी यूनिकोड फाँट
- हिंदी ओसीआर
- रेलवे डिजिटल शब्दावली
- ऑनलाइन हिंदी वॉयस टाइपिंग
- रेल सेवक पेंशन पुस्तिका
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)
- संपर्क सूत्र
गुरुवार, 3 फ़रवरी 2022
हस्तलिखित पाठ को संपादन योग्य पाठ में कैसे बदलें
रविवार, 30 जनवरी 2022
गूगल से अपनी प्राइवेट गतिविधियों को कैसे हटाएं
क्या आप जानते हैं कि आप गूगल पर जो भी सर्च करते हैं वह सब गूगल अपने पास संजो कर रखता है। कहने का मतलब यह है कि आपकी गूगल पर की गई गतिविधियां गोपनीय नहीं है। तो आपके मन में यह प्रश्न तो उठ ही रहा होगा कि हम अपनी गतिविधियों की प्राइवेसी कैसे बना कर रख सकते हैं।
आज की यह पोस्ट इसी विषय पर है।
गूगल पर सर्च की गई गतिविधियों का डाटा समय-समय पर डिलीट करके हम अपनी प्राइवेसी को अनुरक्षित (मेंटेन) कर सकते हैं।
यह कैसे होगा?
इसे हम यहां समझते हैं-
प्राइवेसी मेंटेन करने का सरल उपाय
इस पेज में आपको बायीं ओर मेन्यू बार में Home, Personal Info, Data & Privacy, Security, People & sharing और Payments & Subscriptions के टैब दिखेंगे।
Personal Info टैब में आपको अपनी फोटो, नाम, ईमेल पता, लिंग, जन्मतिथि जैसी सूचनाएं दिखेंगी। प्राइवेसी के लिए आप इनमें बदलाव या हटा भी कर सकते हैं।
गूगल के पास मौजूद अपने डाटा को हटाएं
अब...
2. अब See and delete activity सेक्शन पर जाकर एक-एक आइकन पर क्लिक करके Search History को डिलीट कर दें।
4. आप चाहे तो Manage all Web and App activity के माध्यम से सभी गतिविधियों को डिलीट कर सकते हैं।
इसी तरह Location History एवं Youtube History को भी डिलीट किया जा सकता है।
आशा है कि आज की यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी।
गुरुवार, 16 दिसंबर 2021
गूगल क्रोम ब्राउजर अपडेट कैसे करें?
कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी-इन) ने गूगल क्रोम इंटरनेट ब्राउजर उपयोगकर्ताओं के लिए गंभीर चेतावनी जारी की है। आपको बता दें कि भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत एक संस्था है।
चेतावनी के अनुसार, गूगल क्रोम ब्राउजर में कई कमजोरियां पाई गई हैं, जिनका फायदा दूर बैठा साइबर हमलावर लक्षित सिस्टम पर मनमाने कोड को निष्पादित करने के लिए उठा सकता है।
गूगल ने क्रोम ब्राउजर के लिए अपने नवीनतम सॉफ़्टवेयर अपडेट में इन कमजोरियों के लिए पहले ही समाधान जारी कर दिया है और यह सलाह दी है कि गूगल क्रोम उपयोगकर्ता जल्द से जल्द अपने ब्राउजर को नवीनतम संस्करण में अपग्रेड करें।
गूगल के मुताबिक नवीनतम क्रोम ब्राउजर में 22 तरह के सिक्योरिटी फिक्स दिए गए हैं, जो यूजर की प्राइवेसी बढ़ाने का काम करते हैं।
विंडोज या मैक पर गूगल क्रोम को कैसे अपडेट करें
पहली विधि
गूगल क्रोम खोलें। ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स आइकन पर क्लिक करें। गूगल क्रोम अपडेट करें पर क्लिक करें। यदि गूगल क्रोम अपडेट बटन दिखाई नहीं दे रहा है, तो हो सकता है कि आपका क्रोम ब्राउज़र नवीनतम संस्करण में अपडेट हो गया है।
गूगल क्रोम खोलें। ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स आइकन पर क्लिक करें। Help पर जाएं। इसके बाद About Google Chrome पर क्लिक करें।
Relaunch बटन पर क्लिक करने पर गूगल क्रोम ब्राउजर अपडेट होना शुरू हो जाएगा। पुनः ब्राउजर खोलने पर आपको गूगल क्रोम का अपडेट संस्करण दिखेगा।
लीजिए, आपका गूगल क्रोम ब्राउजर अपडेट हो गया।
आपको यह पोस्ट कैसी लगी, कमेन्ट्स के द्वारा जरूर बताइए।
शनिवार, 20 नवंबर 2021
गूगल ड्राइव से डीलिट हुई फाइल को कैसे वापस पाएं
कभी-कभी इस समस्या से हमें दो-चार होना पड़ जाता है कि कोई महत्वपूर्ण फाइल, जो हमने अपने गूगल ड्राइव में सेव की हुई थी, उसे गलती से डीलिट कर दिया तो उसे वापस कैसे लाएं।
यदि आप Android फ़ोन, iPhone, iPad या डेस्कटॉप ब्राउज़र का इस्तेमाल करके Google Drive पर फ़ाइलें रीकवर करना चाहते है तो आप इसे कर सकते हैं। तीनों ही प्लेटफॉर्म के तरीके लगभग एक समान हैं।
आपको मालूम है कि Google Drive आपके कंटेंट को किसी भी समय एक्सेस करने के लिए क्लाउड में व्यवस्थित रूप से रखता है। यदि आपने गलती से किसी फ़ाइल को Google Drive से हटा दिया है, तो वह Trash Folder में चला जाता है और यह 30 दिनों तक Trash Folder में रहेगी। यदि आप किसी शेयर की गई फ़ाइल को Google Drive से हटाते हैं, तो अन्य लोग उसे तब तक देख सकते हैं जब तक कि आप फ़ाइल को पूरी तरह से Permanently हटा नहीं देते। एक बार फ़ाइल ट्रैश से बाहर हो जाने के बाद, इसे फिर से दोबारा रीकवर करने का कोई तरीका नहीं है।
जैसा कि बताया गया है, डिलीट की गई फ़ाइलों को स्थायी रूप से मिटाए जाने से पहले एक महीने के लिए ट्रैश फ़ोल्डर में रखा जाता है। यदि आप किसी विशेष फ़ाइल को हटाने के बारे में अपना विचार बदलते हैं, तो आप इसे हटाने के 30 दिनों के भीतर इसे ट्रैश से आसानी से रीस्टोर कर सकते हैं। साथ ही, यह भी ध्यान देने की बात है कि आप फ़ाइल को केवल तभी रीस्टोर कर सकते हैं जब आप फ़ाइल आपकी ही हो, यानि आप ही फाइल के निर्माता हों। यदि आप फ़ाइल के निर्माता नहीं हैं, तो आपको संबंधित व्यक्ति से इसे रीस्टोर करने के लिए संपर्क करना होगा।
Google Drive से हटाई गई फ़ाइलों को नीचे दिए गए स्टेप्स के अनुसार रीस्टोर कर सकते हैः-
Google Drive को खोलें। बाईं ओर के मीनू में Trash पर क्लिक करें।
आप चाहें तो अपनी हटाई गई फ़ाइलों को हटाने की तिथि के अनुसार व्यवस्थित कर सकते हैं ताकि हटाई गई सबसे पुरानी या नवीनतम फ़ाइलें मिल सकें।
इसके बाद जिस फ़ाइल को आप रीस्टोर करना चाहते हैं, उस फ़ाइल पर राइट-क्लिक करें और Restore पर क्लिक करें।गुरुवार, 29 जुलाई 2021
जीमेल में सिग्नेचर कैसे बनाएं
आज जीमेल अधिकांश उपयोगकर्ताओं का सबसे पसंदीदा ईमेल प्रदाता बन गया है। भारत में यदि सर्वे किया जाए तो 100 उपयोगकर्ताओं में से 99 जीमेल का उपयोग कर रहे हैं। 2004 में जीमेल को एक सेवा प्रदाता के रूप में लॉन्च किया गया, उस समय उसके पास उपयोगकर्ताओं को 1GB स्थान प्रदान करने के लिए पर्याप्त बुनियादी ढांचा नहीं था। परन्तु इसने अपने Invitation Framework के सहारे ही प्रौद्योगिकी समुदाय के बीच लोकप्रियता प्राप्त की।
जीमेल में प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की सूची काफी विशाल है और उनमें से एक सुविधा जीमेल में सिग्नेचर (Signature) बनाने की सुविधा भी है।
क्या आप इसके बारे में जानते हैं?
नहीं...
क्या आप इस बारे में पहली बार सुन रहे हैं तो कोई बात नहीं। आज हम आपको Step by step बताएंगे कि कैसे आप अपने जीमेल में अपनी पहचान अंकित कर सकते हैं।
इस पोस्ट में, हम सीखेंगे कि जीमेल पर अपने नए ईमेल और उत्तर वाले ईमेल में आपना सिग्नेचर (Signature) कैसे जोड़ें।
सबसे पहले तो आपके मन में यही विचार आ रहा होगा कि जीमेल में सिग्नेचर क्यों जरूरी है?
इसके तीन कारण हैं -
आपको आसानी से पहचानने योग्य बनाता है
जब आप किसी को ईमेल भेजते हैं, तो आपका सिग्नेचर (Signature) ही आपकी पहचान बनाता है। उसमें आप अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, वेबसाइट विवरण आदि दे सकते हैं।
आपके विजिटिंग कार्ड के रूप में काम करता है
आपका जीमेल सिग्नेचर (Signature) एक विजिटिंग कार्ड की तरह काम करता है क्योंकि यह मेल प्राप्तकर्ताओं को आपके बारे में बहुमूल्य जानकारी देते हैं। जीमेल सिग्नेचर (Signature) का उपयोग करके, आप अपने व्यावसायिक संपर्कों, दोस्तों, रिश्तेदारों, ग्राहकों और अन्य प्राप्तकर्ताओं को आप तक पहुंचने के लिए और अधिक साधन उपलब्ध कराते हैं।
प्रामाणिकता प्रदान करता है
आज, लोगों के पास कई तरह के स्पैम ईमेल (Spam email) प्राप्त होते हैं, जो आपके व्यवसाय, व्यक्तिगत संबंधों और पहचान के लिए हानिकारक है। यदि आपका जीमेल में सिग्नेचर (Signature) युक्त है तो यह आपके मेल प्राप्तकर्ताओं को आश्वस्त करके अमूल्य प्रामाणिकता प्रदान करता है कि आपका ईमेल वास्तविक है।
अब बात करते है कि जीमेल में सिग्नेचर (Signature) कैसे जोड़ें?
इसे जोड़ना काफी आसान है। आइए! स्टैप बाई स्टैप इसे जानते हैं-
जीमेल के सेटिंग में जाएं
अपने Google Chrome ब्राउज़र पर अपना 'जीमेल' खोलें और Setting पर क्लिक करें।
इसके बाद Settings में General पर क्लिक करें। उसके बाद Scroll down करते हुए Signature section पर जाएं। उसके बाद Create new पर क्लिक करके अपना नाम, पदनाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, वेबसाइट पता आदि विवरण दे सकते हैं। आप चाहें तो अपना लोगो (LOGO) भी लगा सकते हैं। Signature defaults सेक्शन में आप अपने सिग्नेचर (Signature) का प्रयोग नए मेल (New mail) के लिए एवं उत्तर मेल (Reply mail) दोनों के लिए कर सकते हैं।
अपने वेबसाइट या अन्य महत्वपूर्ण साइट के पते को हाइपरलिंक भी किया जा सकता है, जिससे वहीं क्लिक करके सीधे आपके वेबसाइट पर पहुंचा जा सके।
उपर्युक्त सभी परिवर्तन करने के बाद, अपने जीमेल सिग्नेचर (Signature) को प्रभावी बनाने के लिए वेबपेज के निचले भाग में Save Changes को क्लिक करना न भूलें।
जीमेल सिग्नेचर (Signature) जोड़ना आप में से उन लोगों के लिए जटिल लग सकता है, जिन्होंने इसे अभी तक नहीं आजमाया है। लेकिन, यह पोस्ट आपको एक ऐसा सिग्नेचर (Signature) बनाने में मदद करेगी जो बाकियों से अलग हो सकती है।
यह पोस्ट आपको कैसी लगी अपने अन्य मित्रो को शेयर करे और अपनी टिप्पणी अवश्य दें।
शनिवार, 13 मार्च 2021
जीमेल स्टोरेज क्षमता को कैसे मेंटेन रखें
आज की यह पोस्ट कंप्यूटर विशेषज्ञ श्री ओ. पी. अग्रवाल जी से हुई चर्चा और उनके अनुभव के आधार पर प्रस्तुत हैं कि कैसे हम अपने Gmail account की स्टोरेज क्षमता को मेंटेन कर सकते हैं।
दोस्तो, आपको मालूम ही होगा कि जब भी हम अपना कोई नया Gmail account बनाते हैं तो हमें उस अकाउंट पर 15 GB की स्टोरेज स्पेस मिलती है, जो मुख्यतः Gmail, Google Photos और Google Drive तीनों की जगह (Space) का जोड़ होती है।
पहले हम Gmail की बात करते हैं।
Gmail में जो भरी हुई जगह होती है वो Inbox, Sent, Drafts, Spam एवं Trash का सम्मिलित रूप होती है।
यदि हम Spam, बेकार के Drafts और Trash को समय-समय पर Delete करें तो हमें पर्याप्त स्टोरेज मिल जाएगी। इसके अलावा, हम Sent Folders को भी हाल ही में भेजी गई फाइलों को छोड़ कर बाकी Delete करके भी पर्याप्त स्टोरेज पा सकते हैं। हाँ, यह याद रखने की बात है कि अक्सर हम खुद को भी खुद से Email भेज देते हैं तो ऐसी ईमेल को Sent फोल्डर से Delete नहीं करना है अन्यथा ऐसी ईमेल Inbox से भी Delete हो जायेगी।
चूंकि Gmail में अपने ईमेल को उनकी साइज के हिसाब से व्यवस्थित करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है, इसलिए Gmail के सर्च बॉक्स में अनावश्यक बड़े साइज वाले अटैचमेंट ईमेल को ढूंढ कर वांछित कार्यवाही के लिए कुछ ऐसा लिखें।
has:attachment larger:10M
एक तरीका और भी है। जीमेल को माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक में ऑटोमेटिक तरीके से इनस्टॉल कर लें और सेंड रिसीव शुरू कर दें। यह कार्य हो जाये तब आउटलुक में ईमेल को वर्णक्रमानुसार (alphabetically) तरीके से व्यवस्थित कर लें और a b c d इत्यादि की ईमेल को देखकर बेकार की ईमेल Delete कर दें। साथ ही Trash भी खाली करें।
कंप्यूटर विशेषज्ञ श्री ओ. पी. अग्रवाल अपना अनुभव बताते हुए कहते हैं कि एक बार डेस्कटॉप पर भूल से उन्होंने खुद से खुद को भेजी गई ईमेल Sent फोल्डर से Delete कर दी थी, चूक होने पर उन्होंने तुरंत गूगल Sync को Off कर दिया और लैपटॉप में Gmail माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक में, जो पहले से Cofigure की हुई थी, उसे खोलकर सेंड रिसीव ऑफ कर अपनी ऐसी Sent ईमेल का एक नए फोल्डर में कॉपी कर बैकअप ले लिया था। इससे उनकी ईमेल खोने से बच गई।
अब बात करते हैं Google photos की
फोटोज गैलरी से Sync होकर Google Photos में जाती है। सेव करने के लिए दो quality में Photos को सेव किया जा सकता है:-
Original और High quality
By Default फ़ोटो हाई क्वालिटी में सेव होती हैं और यह कंप्रेस्ड होती है जिसके बजह से फिलहाल यह जगह नहीं घेरती है। अगर Google photos की भरी हुई स्पेस देखेंगे तो zero दिखेगी।
इसमें भी Trash होता है, जिसे समय समय पर खाली किया जा सकता है।
कुछ प्रयोक्ता अनजाने ही Google Photos की गैलरी में भरी हुई High quality की फोटो में से कुछ फोटोज डिलीट कर देते हैं।
ओरिजिनल क्वालिटी की फोटो जगह घेरती हैं, जिनको ऐसी सुविधा चाहिए वो सेटिंग्स में बदलाव कर सकते हैं।
Google Photos संग्रहण नीति में महत्वपूर्ण अपडेट
1 जून, 2021 से, नए फ़ोटो, जो आप उच्च गुणवत्ता में बैकअप लेते हैं, आपके Google Account Storage के मुफ़्त 15 GB की गणना करेंगे, यानी 1 जून 2021 से High क़्वालिटी की फ़ोटो भी अब जगह घेरेंगी, जो कि अभी तक नहीं करती थी। हाँ 31 मई 2021 तक सहेजी गई high क्वालिटी की फ़ोटो जगह नहीं घेरेगी। इसके अलावा Automatic Sync भी नहीं होगा। यदि आप चाहते हैं कि आपकी फोटो Google Photos में उपलब्ध रहे तो आपको अब वो फ़ोटो upload करनी पड़ेगी।
इसलिए अब आप Google फ़ोटो ऐप या वेबसाइट पर प्रत्येक डिवाइस पर बैकअप सेटिंग्स की जाँच करें जो यह देखने के लिए उपयोग करते हैं कि कौन से डिवाइस उच्च गुणवत्ता में बैकअप ले रहे हैं। यह परिवर्तन Pixel 5 और पुराने उपकरणों पर लागू नहीं होता है।
अब बात करते हैं Google Drive की
अपने Google Account के 15 GB Storage का विश्लेषण करने के लिए ब्राउज़र में one.google.com/storage लिखें। यहां फाइल्स साइज के अनुसार देख सकते हैं।
यहां तीनों जीमेल, फ़ोटो ओर ड्राइव की भरी जगह का पता चल जाता है ओर खाली करने के बारे में भी बताया जाता है। विश्लेषण के उपरांत आप चाहें तो यहां से Account Storage को Free up कर सकते हैं।
वैसे Google Drive में भी Trash होता है। Google Drive से अवांछित सामग्री को समय-समय पर हटाते रहना चाहिए। साथ ही Trash को भी खाली करना न भूलें।
takeout.google.com पर गूगल के काफी सारे प्रोडक्ट्स का बैकअप Zip फ़ाइल में लेने की सुविधा मिलती है। जिनका बैकअप लेना हो उन प्रोडक्ट के चेक बॉक्स को सेलेक्ट करे।
अगर मोबाइल से कॉन्टेक्ट्स गूगल से Sync हैं तो contacts.google.com पर जाकर कॉन्टेक्ट्स को एक्सेल में एक्सपोर्ट करना न भूलें।
Takeout को Takeaway भी कहते हैं।
मोबाइल पर अगर अच्छा सा File Manager है तो वो इन तीनों की स्टोरेज का विश्लेषण भी कर देगा, बड़ी files भी बता देगा और डुप्लीकेट भी बता देगा।
नया Gmail Account बनाकर भी बड़ी फाइलों को सुरक्षित किया जा सकता है। इसके लिए अपनी पुरानी जीमेल से rules बनाकर जरूरी ईमेल नए एकाउंट पर भेजी जा सकती है। एक ड्राइव से दूसरे ड्राइव पर फाइल शेयर करने या भेजने की सुविधा भी मिलती है।
इसका प्रयोग आप स्वयं करके देखिए और यदि अच्छा लगे तो अपने अन्य मित्रो को शेयर करे और अपनी टिप्पणी अवश्य दें।