शुक्रवार, 18 फ़रवरी 2022

हिंदी फांट कन्वर्टर

हिंदी फांट को कन्वर्ट करने के लिए हमारे पास कई कन्वर्टर उपलब्ध हैं, आज हम एक ऐसे हिंदी फांट कन्वर्टर के बारे में बताते हैं, जो कि देवनागरी यूनिकोड टैक्स्ट को गैर यूनिकोड फांट में तथा गैर यूनिकोड फांट टैक्स्ट को देवनागरी यूनिकोड फांट में अच्छी तरह से बदल देता है। पहले यह विशेष रूप से चाणक्य फांट के लिये बनाया गया था। बाद में इसमें अन्य फांट तथा लिपियां भी जोड़ी गईं। आपको मालूम है ही कि चाणक्य फांट का प्रयोग विशेषरूप से हिंदी पत्रिकाओं, पुस्तकों एवं समाचार पत्रों के प्रकाशन में होता है।

यह कन्वर्टर एक बार डाउनलोड कर लेने के बाद ऑफलाइन काम करता है। इसे हम आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

इस हिंदी फांट कन्वर्टर का नाम है-  ई-पण्डित कन्वर्टर

इसे डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

इसके माध्यम से आप यूनिकोड >> चाणक्य >> यूनिकोड में, यूनिकोड >> कृतिदेव >> यूनिकोड में, देवनागरी >> IAST (International Alphabet of Sanskrit Transliteration)>>देवनागरी में, ITRANS (Indian Languages Transliteration)>>देवनागरी>>ITRANS में तथा देवनागरी   >>रोमनागरी>>देवनागरी में आसानी से परिवर्तित कर सकते हैं।

इसका इंटरफेस अत्यन्त आसान है। सबसे पहले इनपुट तथा आउटपुट के लिए Converter मैन्यू से वांछित कन्वर्टर चुन लें। बाईं तरफ इनपुट बॉक्स में आपको इनपुट पाठ डालना है तथा दाईं तरफ वाले बॉक्स में आउटपुट पाठ प्राप्त होगा। आप इनपुट बॉक्स में कॉपी किया हुआ टैक्स्ट पेस्ट कर सकते हैं तथा आउटपुट बॉक्स से कॉपी करके कहीं भी पेस्ट कर सकते हैं या आप चाहें तो Save to File बटन द्वारा बदले गये पाठ को सीधे प्लेन टैक्स्ट (.txt), रिच टैक्स्ट (.rtf) या फिर वर्ड फाइल (.doc) के रुप में सेव कर सकते हैं।

इसमें आपको बीच में एक बटन दिख रहा होगा- on the fly. इसके सामने बने बॉक्स पर चैक करके आप हाथों-हाथ फांट परिवर्तन कर सकते हैं। अर्थात बाएं बक्से में टाइप करते जाइए और दाएं बक्से में साथ-साथ परिवर्तित पाठ उपलब्ध होता जाएगा।

इस कन्वर्टर को एकबार अवश्य आजमाकर देखिएगा। 

आपको यह पोस्ट कैसी लगी, कमेन्ट्स के द्वारा जरूर बताइए। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें