गुरुवार, 3 फ़रवरी 2022

हस्तलिखित पाठ को संपादन योग्य पाठ में कैसे बदलें

आज तकनीक ने हमें बहुत कुछ दे दिया है, जिसकी हम सिर्फ कल्पना ही करते थे। इस पोस्ट में आज हम आपको एक ऐसी  जानकारी दे रहे हैं, जिसके माध्यम से आप अपनी डायरी में लिखी हिंदी हस्तलिखित पाठ (Handwritten Script) को संपादन योग्य पाठ (Editable Text) में बदल सकते हैं।
How to convert a Handwritten Script to Editable Text

आपने पुरातन पांडुलिपियों के डिजीटलीकरण के बारे में अवश्य सुना होगा। यहां हम उन हस्तलिखित पाठ की बात कह रहे हैं जिन्हें संपादन योग्य पाठ में बदल कर उन्हें पुस्तकाकार कर सके या डिजीटली प्रकाशित कर सकें।

यह हम बड़ी आसानी से कर सकते हैं। यह वर्षों से उपलब्ध है, परन्तु जानकारी के अभाव में हम इसका उपयोग नहीं कर पा रहे थे।

आज इंटरनेट यूजर्स में से 99 प्रतिशत लोग गूगल के जीमेल का उपयोग कर रहे हैं। गूगल ने हमें यह सुविधा काफी पहले से उपलब्ध करा दी है।

आइए, जानें कि हम किस प्रकार डायरी में लिखी अपनी हिंदी हस्तलिखित पाठ को संपादन योग्य पाठ में बदल सकते हैं।

प्रथम चरण
सबसे पहले अपनी डायरी के पन्नों को किसी अच्छे स्कैनर से स्कैन करें। आजकल तो हम सभी के पास एंड्रॉयड फोन उपलब्ध है और उसमें कैमरा भी है। तो अच्छी क्वालिटी का स्कैन करने के लिए प्ले स्टोर पर कई स्कैनर उपलब्ध हैं। उनमें से किसी स्कैनर को इंस्टॉल कर लें। वैसे मेरी राय में माइक्रोसॉफ्ट लैंस (Microsoft Lens) काफी अच्छा स्कैनर है।
 
कंप्यूटर स्कैनर
मोबाइल स्कैनर (माइक्रोसॉफ्ट लैंस)
                 

पांडुलिपि स्कैन करने के पश्चात फाइल नाम देते हुए उसे कंप्यूटर के किसी ड्राइव (c, d, e, ...) में एक फोल्डर में सेव कर लें।

दूसरा चरण
अपने जीमेल अकाउंट से लॉग-इन कीजिए और दांयी ओर आपके अकाउंट के पास बने नौ डॉट पर क्लिक कीजिए। इन नौ डॉट में  गूगल के एप्लीकेशन होते हैं।

तीसरा चरण
इन नौ डॉट (Nine Dots) में ड्राइव आइकन पर क्लिक कीजिए।

चौथा चरण
ड्राइव खुलने के बाद बायीं ओर NEW टैब पर क्लिक करें।

पांचवां चरण
NEW पर क्लिक करने के पश्चात File upload पर क्लिक करें।

छठां चरण
जैसे ही आप File upload पर क्लिक करते हैं, यह आपसे आपके कंप्यूटर की ड्राइव में मौजूदा फाइल को सेलेक्ट करके Open करने के लिए कहता है। आप वांछित फाइल को चयन (Select) करके ओपन पर क्लिक करें।

सातवां चरण
इसके पश्चात गूगल ड्राइव (Google Drive) में मिली फाइल पर माउस से राइट क्लिक करके Open with और फिर Google Docs पर क्लिक करें।

आठवां चरण
कुछ ही मिनट/सेकेंड में आपका हस्तलिखित पाठ (Handwritten script) अब संपादन योग्य पाठ (Editable text) में बदल गया है।

आपको यह पोस्ट कैसी लगी, कमेन्ट्स के द्वारा जरूर बताइए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें