मंगलवार, 22 मार्च 2022

विंडोज 10 और 11 में उपलब्ध हिंदी वॉयस टाइपिंग सुविधा का उपयोग कैसे करें

कंप्यूटर पर हिंदी में काम करने वालों के लिए आज एक ऐसी सुविधा के बारे में बताना चाहूंगा जिससे आपका काम घंटों की जगह मिनटों में हो जाएगा और परिश्रम पहले की अपेक्षा भी कई गुना कम लगेगा। 

आप वॉयस टाइपिंग के बारे में अवश्य परिचित होंगे। आपको बताया गया होगा कि वॉयस टाइपिंग के लिए आपको गूगल या इसी तरह के किसी साइट पर जाना होगा और उसके जरिए वॉयस टाइपिंग किया जा सकता है। 

क्या आप जानते हैं कि अब यही हिंदी वॉयस टाइपिंग की सुविधा आपके विंडोज में उपलब्ध हो गई है। आपको कहीं भी, किसी भी साइट पर जाने की आवश्यकता नहीं है। बस एक शॉटकट की दबाएं और हिंदी में बोलकर टाइप करना शुरू कर दें। 

अब आप जानने के लिए इच्छुक होंगे कि यह कैसे किया जा सकता है? 

यदि आप अपने पीसी में विंडोज10 का लेटेस्ट वर्जन यानी अद्यतन संस्करण का उपयोग कर रहे हैं या विंडोज11 का उपयोग कर रहे हैं तो आपको विंडोज ने वॉयस टाइपिंग की सुविधा उपलब्ध करा दी है। अब आपको वॉयस टाइपिंग के लिए किसी अन्य सॉफ्टवेयर या किसी साइट पर जाने की बिलकुल भी आवश्यकता नहीं है। 

विंडोज 10 में शुरूआती संस्करण में हिंदी भाषा में बोलकर टाइप करने की सुविधा उपलब्ध नहीं प्रदान की गई थी। शुरूआती संस्करण में सिर्फ सिम्पलीफाइड चीनी, अंग्रेज़ी (ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, भारत, यूनाइटेड किंगडम), फ्रेंच (फ्रांस, कनाडा), जर्मन (जर्मनी), इतालवी (इटली), पुर्तगाली (ब्राजील), स्पेनिश (मेक्सिको, स्पेन) में ही बोलकर टाइप करने का समर्थन प्राप्त था। परंतु बाद के विंडोज 10 के अपडेटेड संस्करण में हिंदी भाषा प्रेमियों के संख्याबल को देखते हुए हिंदी भाषा भी जोड़ दी गई। विंडोज11 में तो यह सुविधा शुरूआती संस्करण से ही प्रदान की गई है। विंडोज11 में हिंदी के अलावा गुजराती, मराठी, तमिल और तेलुगु को भी स्थान दिया गया है। वॉयस टाइपिंग का उपयोग करने के लिए आपको कुछ भी डाउनलोड और इंस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं है। हां, आपके पीसी में हिंदी यूनिकोड पहले से सक्रिय होना आवश्यक है।
 
पीसी में यूनिकोड सक्रिय कैसे करना है? 

इस संबंध में आप मेरे विडियो के इस लिंक पर जाकर अवश्य देख लें, उसमें काफी सरल तरीके से बताया गया है। 

हिंदी में वॉयस टाइपिंग करने के लिए एक टेक्स्ट फील्ड चुनें। यह चाहे एम.एस. वर्ड हो या एम.एस ऑफिस का कोई भी एप्लीकेशन, या ईमेल या वेब व्हाट्सऐप, या कोई भी सोशल साइट। इसके बाद टास्कबार में दिए गए भाषा विकल्प में हिंदी भाषा चुन लें। हिंदी भाषा का चयन करने के बाद Windows key + H एकसाथ दबाएं। 

विंडोज 10 में एक पॉपअप इस तरह खुलेगा- 


विंडोज 11 में एक पॉपअप इस तरह खुलेगा- 
फिर जो मन में हो, बोलते जाएं, बोलते जाएं... टाइप होता जाएगा। 

एक बात और... यदि आप विंडोज10 का उपयोग कर रहे हैं और टास्कबार में हिंदी भाषा विकल्प का चयन करने के बाद वॉयस टाइपिंग के लिए Windows key + H एकसाथ दबाने पर यह संदेश दिखता है। 
तो इसका मतलब है कि आपका विंडोज 10 अपडेट नहीं है। इसे अपडेट कर लें, क्योंकि पहले ही बता दिया गया है कि विंडोज10 के शुरूआती संस्करण में हिंदी भाषा शामिल नहीं की गई है। बाद के संस्करण में हिंदी भाषा शामिल की गई है।

आपको यह पोस्ट कैसी लगी। कमेंट्स के माध्यम से अवगत कराइएगा। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें