आज Whatsapp काफी लोकप्रिय ऐप है जो लोगों को अपने दोस्तों को तुरंत संदेश भेजने या फोटो शेयर की सुविधा देता है। लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि भेजी गई फोटो की क्वालिटी अच्छी नहीं होती, क्योंकि Whatsapp उन्हें low quality में कंवर्ट करके भेजता है।
परन्तु अब, Whatsapp ने इस समस्या का समाधान कर दिया है। अब आप Whatsapp के माध्यम से वास्तव में अच्छी, उच्च गुणवत्ता वाली HD तस्वीरें भेज सकते हैं।
WhatsApp में फोटो को HD में कैसे भेजें
सबसे पहले अपने फ़ोन पर WhatsApp खोलें और जिस मित्र को फोटो भेजना हो उसका चयन करें। नीचे दिए गए विकल्पों में से अटैचमेंट आइकन (एंड्रॉइड पर पेपरक्लिप और आईओएस के लिए '+' ) पर क्लिक करें।
अब Gallery आइकन पर क्लिक करें।
इनमें से किसी एक का चयन करने के बाद Send आइकन कर क्लिक करके आप उच्च गुणवत्ता की फोटो भेज सकते हैं।
यह पोस्ट आपको कैसी लगी, अवश्य कमेन्ट्स कीजिएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें