Whatsapp अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स जोड़ रहा है, ताकि उनका चैटिंग अनुभव मजेदार हो और वह भी बिना परेशान हुए। कई बार हम ऐसे-ऐसे ग्रुप्स में जुड़ जाते हैं जिनसे अपने आपको हटाना अच्छा नहीं लगता, क्योंकि कई बार उनसे कुछ कामलायक जानकारी उपलब्ध हो जाती है। वैसे उनमें अधिकांश जानकारी काम के नहीं होते।
ऐसी स्थिति में उन ग्रुप्स के मैसेज के नोटिफिकेशन से छुटकारा कैसे पाएं? आज की यह पोस्ट उसी पर आधारित है।
सबसे अच्छा विकल्प है कि उनके नोटिफिकेशन ही न आएं। हमें जब देखना हो तभी उसे खोलें। इसके लिए उन ग्रुप्स के नोटिफिकेशन को म्यूट किया जाता है।
यह कैसे होगा? आइए, इसे चरणबद्ध रूप से बताते हैंः-
सबसे पहले Whatsapp के लेटेस्ट वर्जन को अपडेट करें। इसके बाद उस ग्रुप या चैट को सेलेक्ट करें, जिसके मैसेज के बारे में आप नोटिफिकेशन नहीं चाहते हैं।
अब उस ग्रुप को क्लिक करके खोलें और ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स पर टैप करें।इसके बाद आपको 8 hours, 1 week या always के विकल्प दिखाए जाएंगे। वह समय चुनें जिसके लिए आप नोटिफिकेशन म्यूट करना चाहते हैं और ओके पर टैप करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें