हमारे अधिकांश मित्रो ने फेसबुक पर अपने विशेष कार्य से संबंधित एक पेज जरूर बनाया होगा। इसके अलावा आप यू-ट्यूब पर भी अपनी वीडियो अवश्य डालते होंगे। तो क्या आपके फेसबुक पेज में आपके यू-ट्यूब चैनल का लिंक दिया हुआ है। क्या आपका कोई फेसबुक मित्र आपके यू-ट्यूब के वीडियो को देखने के लिए आपके फेसबुक पेज से ही यू-ट्यूब पर जा सकता है?
यदि आपका उत्तर नहीं में है तो आज हम आपको आपके फेसबुक पेज में आपके यू-ट्यूब वीडियो को लिंक कराने के बारे जानकारी देते है। यह काफी आसान है। चूंकि हम इसके बारे में नहीं जानते हैं, इसलिए हमें यह कठिन लगता होगा। चलिए! हम आपको चरणबद्ध तरीके से स्क्रीनशॉट के माध्यम से बताते हैं।
सबसे पहले कोई अपने फेसबुक पेज में आप देखें कि क्या आपके फेसबुक पेज के बायीं ओर दिए गए लिस्ट में You Tube (ऐरो- 1) तथा कवर चित्र के नीचे Watch Video (ऐरो- 2) लिखा दिख रहा है?
यदि हां तो आपके फेसबुक पेज में यू-ट्यूब का लिंक दिया हुआ है और आप इन पर क्लिक करके वीडियो देख सकते हैं।
जैसे मेरे इस पेज में आप You Tube या Watch Video पर क्लिक करके यू-ट्यूब पर अपलोडेड मेरे सारे वीडियो इसी फेसबुक पेज पर देख सकते हैं।
यदि आपके फेसबुक पेज में बायीं ओर न तो You Tube लिखा दिख रहा है और न ही कवर चित्र के नीचे Watch Video का टैब दिख रहा है। Watch Video के स्थान पर Contact us या Message लिखा दिख रहा है तो उस पर क्लिक करके तत्पश्चात Edit Button पर क्लिक करें।
उसके बाद जो विंडो खुलेगी, उसमें आप Learn more about your business पर क्लिक करना है। इसमें आपको Watch Video विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक कर दें।
यहां (ऐरो-1) आपको दो विकल्प मिलेंगे। पहला Website Link और दूसरा Facebook Video. यदि आप केवल फेसबुक पर अपलोड किए गए वीडियो को ही यहां प्रदर्शित करना चाहते हैं तो दूसरे विकल्प का चयन करें और यदि आप अपने यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड किए हुए सार वीडियो फेसबुक पेज पर प्रदर्शित करना चाहते हैं तो पहले विकल्प का चयन करें। पहले विकल्प का चयन करते ही आपसे अपने यू-ट्यूब चैनल का पता (ऐरो-2) लिंक करने के लिए कहा जाएगा।
यहां आप केवल यू-ट्यूब द्वारा आपको एलॉट किया हुआ पता देना है न कि पूरा पता। जैसे आपको यहां इस प्रकार का पूरा पता नहीं देना है-
बल्कि आपको एलॉट किया हुआ केवल UC0qXYZqrzU9RHRkBt_11xzw पता ही देना है। निर्धारित पता देने के बाद इसे सेव कर लें।
लीजिए! आपके फेसबुक पेज में आपका यू-ट्यूब चैनल जुड़ गया। कोई भी आपका मित्र आपके फेसबुक पेज से ही आपके सभी वीडियो देख सकता है।
अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें।
इस ब्लॉग की नवीनतम पोस्ट तथा यू-ट्यूब पर नया वीडियो प्राप्त करने के लिए कृपया मेरे ब्लॉग और यू-ट्यूब चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें। साथ ही आप इसे Facebook, Google+ या Twitter जैसे सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुंचाने में हमारी मदद करें.
धन्यवाद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें