बुधवार, 6 अक्तूबर 2021

एक क्लिक पर अंकों को हिंदी, अंग्रेजी एवं गुजराती शब्दों में बदलें

02 अक्टूबर, 2021 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर हिंदी और तकनीकी समूह के तत्वावधान में एक वर्चुअल संगोष्ठी आयोजित की गई। इसमें श्री ओ. पी. अग्रवाल, तकनीकविद् और उनकी टीम द्वारा बनाए गए एमएस वर्ड के मैक्रो और एमएस एक्सल के एड-इन का शानदार तरीके से लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर देश-विदेश से अनेक तकनीकविद् और राजभाषा प्रेमी जुडे़।

इस मैक्रो और एड-इन को क्रमशः अपने एमएस वर्ड एवं एमएस एक्सल में बताई गई विधि से जोड़कर हम ग्यारह (11) अंकों तक की संख्या को बस एक क्लिक पर देवनागरी हिंदी, अंग्रेजी एवं गुजराती के शब्दों में बदल सकते हैं। नीचे दिए गए वीडियो को शुरू से अंत तक देखें और इसमें श्री ओ. पी. अग्रवाल जी द्वारा बताई गई विधि को अवश्य नोट करते जाएं। इस वीडियो के विवरण (Description) में मैक्रो और एड-इन का लिंक दे दिया गया है। उसे बताई गई विधि द्वारा अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करके एमएस वर्ड में मैक्रो और एमएस एक्सल में एड-इन को जोड़ना है। एकबार आप इसे जोड़ लेते हैं तो मेरा दावा है कि आप इसका प्रयोग करके अपने कार्यालय या अपने समूह में स्मार्ट कंप्यूटर प्रयोक्ता के रूप में पहचान बना सकते हैं।


नम्र अनुरोध
मेरे इस यूट्यूब चैनल को अवश्य सबस्क्राइब कर लें। इस चैनल पर आपको समय-समय पर कंप्यूटर के अनेक टिप्स और ट्रिक्स मिलेंगे। सबस्क्राइब न करने की दशा में आप उसका लाभ लेने से चूक सकते हैं।

इस पोस्ट को अपने अन्य कंप्यूटर प्रयोक्ता मित्रों को जरूर शेयर करें।



1 टिप्पणी: