शनिवार, 10 मार्च 2018

कंप्यूटर की-बोर्ड एवं माउस लॉक कैसे करें

मेरे कई मित्रो ने मुझसे सुझाव मांगा है कि ऑफिस में या घर पर वे कंप्यूटर पर कुछ महत्वपूर्ण कार्य कर रहे होते हैं और कार्य करने के दौरान ही उन्हें किसी आवश्यक कार्यवश थोड़ी देर के लिए कंप्यूटर छोड़कर जाना पड़ जाता है तो उनके मन में यह आशंका बनी रहती है कि कोई उनकी खुली फाइल के साथ छेड़छाड़ न कर दे। ऐसी आशंका से बचने के लिए वे क्या करें?

कृपया मेरा Youtube Channel Subscribe करें।


ऐसे मित्रो के लिए मेरा स्पष्ट सुझाव है कि यदि वे चाहते हैं कि कोई भी व्यक्ति उनके कार्य को उनके कंप्यूटर छोड़कर जाने के बाद न तो देख सके और न ही उसमें कोई छेड़छाड़ कर सके तो वे कंप्यूटर छोड़ जाने से पूर्व Window key + L दबाकर विंडोज को लॉक करके ही जाएं। ध्यान रहे कि आपका कंप्यूटर पासवर्डयुक्त (Password Protected) होना चाहिए, ताकि कंप्यूटर को पुनः खोले जाने पर बिना पासवर्ड डाले न खुले।


इसके अलावा, यदि आपका कार्य गोपनीय किस्म का नहीं है और आप चाहते है कि कोई भी व्यक्ति उस कार्य को देख तो सके परन्तु उसे संपादित (एडिट) न कर सके या उसमें छेड़छाड़ न कर सके तो इसका एक ही विकल्प है कि आप की-बोर्ड और माउस की गतिविधियों को बंद कर दें। यानी स्क्रीन पर सामग्री दिख तो सके परन्तु माउस या की-बोर्ड के माध्यम से संपादित (एडिट) न हो सके। मतलब की-बोर्ड और माउस अपना काम करने में अक्षम हो जाए। 

मन में यह सवाल अवश्य उठता है कि यह कार्य कैसे होगा? 

क्या यह प्रणाली कंप्यूटर में इनबिल्ट है या किसी बाहरी सॉफ्टवेयर की मदद से होगा? 

अवश्य। यह सवाल उठना स्वभाविक है। आज का हमारा विषय भी यही है कि यदि आप चाहते है कि कोई भी व्यक्ति आपके कार्य को देख तो सके परन्तु उसे संपादित (एडिट) न कर सके या छेड़छाड़ न कर सके तो आपको की-बोर्ड और माउस की गतिविधियों को बंद करना होगा। यह सिस्टम कंप्यूटर में इनबिल्ट नहीं है, बल्कि इसके लिए आपको इंटरनेट पर उपलब्ध किसी सॉफ्टवेयर की मदद लेनी होगी। 

इंटरनेट पर इस कार्य के लिए वैसे तो कई सॉफ्टवेयर मौजूद हैं, जो आपके कंप्यूटर के की-बोर्ड और माउस को लॉक करके आपके कंप्यूटर में किए गए कार्य को अवांछित हस्तक्षेप से बचाता है। आइए! आज हम ऐसे ही एक सॉफ्टवेयर के बारे बताते हैः-

ब्लूलाइफ़ कीफ्रीज़ (BlueLife KeyFreeze)

जी हां। ब्लूलाइफ़ कीफ्रीज आपको यह सुविधा उपलब्ध कराएगा। इसे डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। 


इसके बाद नीचे खुले विंडो में डाउनलोड पर क्लिक करें

जैसे ही क्लिक करते हैं तो वह डाउनलोड की लोकेशन पूछता है कि किस लोकेशन से आप यह सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना चाहते हैं।

मेरा सुझाव है कि आप ऊपर दिए गए चित्र के अनुसार Softpedia Secure Download (US) के माध्यम से यह सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें क्योंकि यह सुरक्षित और आसान है। इस लिंक पर क्लिक करने पर इस सॉफ्टवेयर (KeyFreeze) की जिप फाइल डाउनलोड हो जाएगी।
इस जिप फाइल को अनजिप करने के बाद इसके एप्लिकेशन फाइल पर क्लिक करना होता है।
जैसे ही एप्लिकेशन पर क्लिक करते तो खुली विंडो में आपको दो विकल्प मिलते हैं। पहला Extract All और दूसरा Run. यानी या तो आप इसे Extract All करें या इसे Run कराएं। 
पहला विकल्प Extract All का चयन करने पर यह सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर में डाउनलोड हो जाएगा। इसे डाउनलोड करने के लिए अपने कंप्यूटर की लोकेशन दें जहां इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना चाहते हैं। डाउनलोड करने के बाद इसे रन करा दें। यदि आप इस सॉफ्टवेयर की पूरी फाइल को डाउनलोड किए बिना ही रन कराना चाहते हैं तो आप दूसरे विकल्प Run का चयन करें। 
सॉफ्टवेयर रन हो जाने के बाद यह आपके कंप्यूटर की सिस्टम ट्रे में ताले (Lock) के चित्र जैसा दिखाई देने लगेगा। इस इमेज (चित्र-1) पर माउस का राइट क्लिक करने पर एक मीनू (चित्र-2) प्रकट होता है। इसमें Option पर क्लिक करने एक नया विंडो (चित्र-3) खुलता है। इसमें आपको कई विकल्प दिखाई देंगे। वैसे डिफाल्ट में की-बोर्ड और माउस को लॉक या अनलॉक करने के लिए Ctrl + Alt + F एकसाथ दबाना होता है। मेरा सुझाव है कि आप इस Hotkey को अपने हिसाब से अवश्य बदल लें। आप चाहें तो अपने माउस पॉइंटर को भी छुपा (Hide कर) सकते हैं। इसके अलावा, आपने सिस्टम में यह विकल्प भी दे सकते हैं कि जब आपका सिस्टम फलां मिनट तक आइडल हो तो की-बोर्ड और माउस अपने आप लॉक हो जाएं। इन सब विकल्पों को परिवर्तित करने के बाद नीचे दिए गए बटन Apply Options पर जरूर क्लिक करें।
लीजिए! आपके कंप्यूटर में यह सॉफ्टवेयर सफलतापूर्वक काम करने लगा है। अब आप डिफाल्ट में बनी हॉटकी या आपके द्वारा बनाई गई हॉटकी के माध्यम से की-बोर्ड और माउस को लॉक करके निश्चित होकर अपने कंप्यूटर छोड़कर कहीं जा सकते हैं। कोई भी व्यक्ति आपकी सामग्री में छेड़छाड़ नहीं कर सकता है जब तक कि आप उसे हॉटकी (Hotkey) की जानकारी नहीं देते हैं। अनलॉक करने के लिए भी वही हॉटकी का प्रयोग किया जाएगा जो लॉक करने के लिए है।

अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें।

इस ब्लॉग की नवीनतम पोस्ट प्राप्त करने के लिए कृपया सब्सक्राइब करें। साथ ही आप इसे Facebook, Google+ या Twitter जैसे सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुंचाने में हमारी मदद करें. 

धन्यवाद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें